पल्स पोलियो अभियान का राष्ट्रीय राउंड 3 से 5 मार्च तक, कुरुक्षेत्र में 95035 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य, खुराक पिलाने के लिए बनाए 682 बूथ, 101 सुपरवाइजर रखेंगे अभियान पर नजर
कुरुक्षेत्र 21 फरवरी उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कुरुक्षेत्र में 1 साल के बाद राष्टï्रीय राउंड के तहत पल्स पोलियो अभियान 3 से 5 मार्च तक चलेगा। इस पल्स पोलियो अभियान के तहत कुरुक्षेत्र जिले में 118 अति संवेदनशील क्षेत्र स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिन्हित किए गए है। इन संवेदनशील क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य विभागों को मिलकर पूरी गंभीरता के साथ काम करना होगा और 100 फीसदी जीरो से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलानी होगी। इस मामले में जरा सी भी लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
उपायुक्त शांतनु शर्मा बुधवार को देर सायं लघु सचिवालय के सभागार में पल्स पोलियो अभियान की जिला टास्क फोर्स की एक बैठक को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले सीएमओ डा. सुखबीर सिंह व डिप्टी सीएमओ डा. मनीषा ने 1 साल से ज्यादा समय के बाद कुरुक्षेत्र जिले में चलने वाले पल्स पोलियो अभियान के राष्ट्रीय राउंड 3 से 5 मार्च तक के माईक्रो प्लान पर विस्तार से प्रकाश डलते हुए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किए गए प्रबंधों पर विस्तृत प्रकाश डाला। उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों से कुरुक्षेत्र जिले को सब नेशनल राउंड से बाहर कर दिया गया है और अब केवल राष्टï्रीय राउंड के पल्स पोलियो अभियान के तहत ही बच्चों को खुराक पिलाई जाएगी। इस साल 3 से 5 मार्च तक पल्स पोलियो का राष्टï्रीय राउंड चलेगा।
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 95035 जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 682 बूथ गठित किए गए है, 101 सुपरवाइजर की डयूटी लगाई गई है, 79 इंटों के भंट्टïों व 371 स्लम बस्तियों पर भी 100 फीसदी बच्चों को खुराक पिलाने के लिए माईक्रो प्लानिंग तैयार की गई है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र जिले में 207 निर्माणाधीन साईट और 118 संवेदनशील क्षेत्र भी चिन्हित किए गए है। इन क्षेत्रों पर स्वास्थ्य विभाग का विशेष फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि महिला एवं बाल विकास विभाग, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग, पंचायती राज, अर्बन लोकल बॉडीज सहित अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी भी स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर इस अभियान को सफल बनाएंगे। सभी को पूरी मेहनत और ईमानदारी के साथ कार्य करना होगा। इस अभियान के पहले दिन बूथों पर और उसके बाद घर-घर जाकर बच्चों को पोलियों की खुराक दी जाएगी। इस मौके पर डीआईपीआरओ डा. नरेंद्र सिंह, पीएमओ डा. अनुपमा, डीएफएससी सुरेंद्र सैनी, डिप्टी सीएमओ डा. रमेश सभ्रवाल, डिप्टी सीएमओ डा. नीलम अरोड़ा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।