अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से रविवार 18 फरवरी को डेरा बाबा लक्ष्मणदास जी गांव इस्माइलपुर में निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप लगाया गया। कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए।
कैंप में एम.एम. कालेज ऑफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च, सद्दोपुर से विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दीं जिनमें नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. सचिन शर्मा ने 82 ग्रामीणों की आंखों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया।  इनमें से 15 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया जिनके लैंस एम.एम. कालेज ऑफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च, सद्दोपुर से मशीन द्वारा बिल्कुल मुफ्त डलवा दिए जाएंगे। हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. दीपक गिरधर ने 76 ग्रामीणों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. अभिषेक चेटल ने 101 ग्रामीणों के स्वास्थ्य को चैक किया। ट्रस्ट की मोबाइल वैन में 62 ग्रामीणों ने अपने रक्त की जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएगी।
अंत में ग्रामीणों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पं. विनोद शर्मा व अंबाला की मेयर शक्तिरानी शर्मा का उनके गांव में नि:शुल्क कैंप लगाने के लिए तहेदिल से धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने कहा कि शर्मा परिवार अुंबाला हलके के लोगों की भलाई के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। शर्मा परिवार ने अंबाला के लोगों को हमेशा अपना परिवार माना है। यह परिवार अंबाला के लोगों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहा है और लगातार कैंप लगाकर अंबाला के लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *