कुरुक्षेत्र, 17 फरवरी। सांसद कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने कहा कि सांसद नायब सिंह सैनी की तरफ से ब्लॉक स्तर से लेकर लोकसभा स्तर तक सर्कल कबड्डी की प्रतियोगिताएं चल रही है। इस सर्कल कबड्डी की जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन 19 फरवरी को कुरुक्षेत्र और यमुनानगर में सुबह 9 बजे आयोजित की जाएगी। इस जिले की सर्कल कबड्डी प्रतियोगिता 19 फरवरी को द्रोणाचार्य स्टेडियम में आयोजित की जाएगी। सांसद कार्यालय प्रभारी कैलाश सैनी ने शनिवार को सेक्टर 3 आवास कार्यालय पर बातचीत करते हुए कहा कि ग्रामीण आंचल की खेल प्रतिभाओं को निखारने और मंच मुहैया करवाने के लिए सांसद नायब सिंह सैनी की तरफ से हर वर्ष सर्कल कबड्डी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता की ब्लॉक स्तरीय गेम्स का आयोजन पूरा हो चुका है अब 19 फरवरी से जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। जिला स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को मेडल, ट्रैक सूट, प्रमाण पत्र व 21 हजार रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। इसी तरह द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को मेडल, ट्रैक सूट व 11-11 हजार रुपए की पुरस्कार राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लोक सभा स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कैथल पुलिस लाईन में 23 व 24 फरवरी को आयोजित किया जाएगा। इसमें 23 फरवरी को कैथल जिले की प्रतियोगिताएं होंगी और 24 फरवरी को फाइनल मुकाबले लोकसभा स्तर पर पहुंचने वाली टीमों के बीच में होंगे। इस लोकसभा स्तर पर प्रथम आने वाली टीम को इंडो फार्म 3055एनवी मॉडल का ट्रैक्टर इनाम के रूप में दिया जाएगा। इसी तरह द्वितीय स्थान पर आने वाली टीम को भी 3040 डीआई ट्रैक्टर इनाम के रूप में दिया जाएगा। इस प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को 1 लाख 1 हजार रुपए की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी।