जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर व पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित, रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से सुना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश, कुरुक्षेत्र को मिली ज्योतिसर अनुभव केंद्र की सौगात
लाडवा 16 फरवरी जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेशवासियों को एम्स जैसी अनेकों बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने का काम किया है। इन परियोजनाओं से हरियाणा प्रदेश के विकास के मार्ग खुलेंगे। इस प्रदेश को आर्थिक रुप से मजबूती मिलेंगी और इस प्रदेश के लोगों की आय में इजाफा होगा और रोजगार के अवसर मिलेंगे।
जिप अध्यक्ष कंवलजीत कौर शुक्रवार को लाडवा अनाज मंडी में उपमंडल प्रशासन की तरफ से आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि के रुप में बोल रही थी। इससे पहले जिप अध्यक्षा कंवलजीत कौर, पूर्व विधायक डा. पवन सैनी, नगर पालिका की चेयरमैन साक्षी खुराना, एसडीएम नसीब कुमार ने दीपशिखा प्रज्जवलित करके उपमंडलस्तरीय कार्यक्रम का विधिवत रुप से शुभारंभ किया। इस दौरान जिला सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कलाकारों व स्कूली विद्यार्थियों ने बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी और सरकार की उपलब्धियों को गीतों के माध्यम से लोगों के समक्ष रखा। इसके उपरांत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उदघाटन किया और अपने संबोधन में कुरुक्षेत्र के नागरिकों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर से पूरे विश्व को पवित्र ग्रंथ गीता संदेश मिल रहा है। यह ज्योतिसर अनुभव केंद्र अनोखा पर्यटन केंद्र बनेगा। इस पर्यटन केंद्र को देखने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग पहुंचेगे। जिप अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज के ऐतिहासिक और यादगार के दिन कुरुक्षेत्र के नागरिकों को भी ज्योतिसर अनुभव केंद्र की सौगात मिली है। इस सौगात से कुरुक्षेत्र पर्यटन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ेगा।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल का प्रदेशवासियों को 10 हजार करोड़ रुपए की सौगात देने पर आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने अपने कार्यकाल में रेवाड़ी जिले में देश का 22वां एम्स बनाने के संकल्प को पूरा किया है। पिछले 10 वर्षों में 15 नए एम्स स्वीकृत किए जा चुके है। आजादी के बाद से लेकर वर्ष 2014 तक देश में करीब 380 मेडिकल कॉलेज बने थे जबकि बीत 10 वर्षों में 300 से अधिक नए मेडिकल कॉलेज बने है। हरियाणा में भी हर जिले में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से कम से कम एक मेडिकल कॉलेज बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है। पिछली सरकारों का फोकस जनता के नहीं अपनी तरक्की पर रहता था, जबकि भाजपा सरकार ने केवल समाज के अंतिम व्यक्ति की आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने के संकल्प को लेकर काम किया है। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हरियाणा में रेलवे के विकास के लिए हर वर्ष 300 करोड़ का बजट मिलता था। इस वर्ष हरियाणा में रेलवे के लिए करीब 3 हजार करोड़ का बजट रखा है।
एसडीएम नसीब कुमार ने मेहमानों का आभार व्यक्त करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार के प्रोजेक्ट पर विस्तृत प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन व मनरेगा योजना के लाभार्थियों को चैक और चाबी देकर सम्मानित किया। इस मौके पर ओमबीर लालर, मेघराज सैनी, रितेंद्र खैरा, दूनीचंद, सन्नी कालड़ा, राजू खुराना, बलजिंद्र खैरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *