अम्बाला, 16 फरवरी-
हैफड के चेयरमैन कैलाश भगत ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जो भी वादें एवं कार्य कहे थे उन्हें पूरा करने का काम किया है। इनमें धारा 370 अनुच्छेद को हटाना, तीन तलाक को हटाना व अयोध्या में भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनाना इत्यादि शामिल है। चेयरमैन आज विकसित भारत-विकसित हरियाणा कार्यक्रम के तहत रूकमणि देवी मैमोरियल हाल अम्बाला छावनी में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पंहुचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। इस मौके पर ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश भी लोगों ने लाईव देखा व सुना।
हैफड के चेयरमैन कैलाश भगत ने इस मौके पर कहा कि आज रेवाड़ी में 1646 करोड़ रुपये की लागत से एम्स की बेहतरीन सौगात प्रदेशवासियों को मिली है। इसमें हर तरह की अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाएं शामिल हैं। स्पेशलिस्ट कोर्सों के साथ-साथ मरीजों के साथ आने वाले तीमारदारों के रहने के लिये 350 कमरों की व्यवस्था भी उपलब्ध होगी। यह हरियाणा का पहला एम्स है, इससे पहले 21 एम्स की स्थापना देश में हो चुकी है। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि विदेशों में भारतीय का गौरव और मान-सम्मान बढ़ा है और आज हर भारतवासी का सिर उंचा हुआ है। प्रधानमंत्री ने इंपोसिबल कार्यों को भी पोसिबल करके दिखाया है। बीते कल ही मुस्लिम देश में हिन्दुओं का भव्य मंदिर बनाया गया है, जिसका उन्होंने उद्घाटन भी किया है, जिससे हम सबका सिर गर्व से उंचा हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उन्हें हैफड की जो जिम्मेदारी दी थी, उसे वे बखूबी निभा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल किसानों के हितेषी हैं और हरियाणा पहला ऐसा प्रदेश है, जहां पर 14 फसलों पर एमएसपी देने का काम किया जा रहा है। हर वर्ग के उत्थान के लिये निरंतर कार्य किये जा रहे हैं। हरियाणा में सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ हर वर्ग के उत्थान के लिये कार्य किये जा रहे हैं।
इस मौके पर चेयरमैन ने प्रांगण में विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया और विभागों द्वारा लोगों को सरकारी योजनाओं के तहत जो लाभ दिये जा रहे थे, उसकी भी जानकारी हासिल की। कार्यक्रम के दौरान चेयरमैन ने उज्जवला योजना के तहत रेखा रानी, नवजोत कौर, पलविन्द्र कौर, रीना, ज्योति, मनोरमा, बबली, सोमा, कांता देवी को गैस कनैक्शन व समाज कल्याण विभाग द्वारा नये पैंशन के लाभार्थी सुनीता रानी, अवतार कौर, ओमवती, रमन पाल, रोशन लाल, राजकुमारी, हंस राज, जसबीर सिंह को पैंशन सम्बन्धी प्रमाण पत्र भी वितरित किये।
बॉक्स:- रेवाड़ी के माजरा भिलीकी गांव से ऑनलाईन प्रक्रिया के माध्यम से उन्होंने अपना शुभ संदेश देने से पहले सभी को राम-राम से अपना उदबोधन शुरू किया और कहा कि जब भी वे रेवाड़ी आए तो पुरानी यादें ताजा हो जाती हैं। रेवाड़ी से उनका अलग ही रिश्ता रहा है और वे जानते हैं कि रेवाडी के लोग उन्हें बहुत प्यार करते हैं। वर्ष 2013 में जब भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रधानमंत्री के रूप में उम्मीदवार घोषित किया था तो उनका सबसे पहला कार्यक्रम रेवाडी में हुआ था और उस समय आप लोगों ने 272 पार का आर्शीवाद दिया था और आज आपका आशीर्वाद सिद्धि बन गया है, लोग अब कह रहे हैं कि अबकी बार 400 पार। मोदी की गारंटी वाली चर्चा आज सभी जगहों पर हो रही है। देश में इस यात्रा के माध्यम से लोगोंं को घर द्वार पर जाकर सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का काम किया गया है। आज पूरी दूनिया में भारत जो नई उंचाई छू रहा है वह सब आपके आर्शीवाद से है। इस मौके पर आज प्रदेशवासियों को जो 9776 करोड़ रूपये की सौगात मिली है, जिनमें 1646 करोड रूपये की लागत से एम्स की आधारशिला रखने का काम किया है और उसके लिए प्रदेशवासियों को बधाई भी दी।
इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता, डीआईपीआरओ धर्मेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार यशवंत, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान बिजेन्द्र चौहान, रामप्रताप, जिला उपाध्यक्ष मदन लाल, अजय बवेजा, राम बाबू यादव, पुष्पा गुप्ता, सोम चोपड़ा, कपिल विज, बी.एस. बिन्द्रा, सोम सहगल, रवि चौधरी, ललित चौधरी, दीपक भसीन के साथ-साथ भाजपा के अन्य पदाधिकारी, कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *