बसंत पंचमी के पावन पर्व पर प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी, बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच ने हवन यज्ञ में डाली आहुति, स्कूली विद्यार्थियों व जनसंपर्क विभाग के कलाकारों ने दी शानदार कार्यक्रमों की प्रस्तुति, परम्परा अनुसार निकाली सरस्वती तीर्थ की परिक्रमा यात्रा, भंडारों का किया आयोजन
पिहोवा 14 फरवरी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरस्वती महोत्सव से पिहोवा तीर्थ नगरी को एक विशेष पहचान मिली है। इस महोत्सव के कारण पिहोवा में पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। इस सरकार ने ही सरस्वती महोत्सव जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करके देश और दुनिया को प्राचीन संस्कृति के साथ जोडऩे का अनोखा प्रयास किया है। इस प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से ही पिहोवा तीर्थ नगरी में सरस्वती महोत्सव का आयोजन संभव हो पाया है।
सांसद नायब सिंह सैनी बुधवार को सरस्वती तीर्थ के पावन तट पर हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड की तरफ से आयोजित सरस्वती महोत्सव के समापन अवसर पर बतौर मुख्यातिथि के रुप में बोल रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी, हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमच, जिला परिषद की अध्यक्ष कंवलजीत कौर, एसडीएम अमन कुमार, हरियाणा घुमंतू जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष जयसिंह पाल, नगर पालिका पिहोवा के चेयरमैन आशीष चक्रपाणी, भाजपा के जिलाध्यक्ष रवि बतान ने बोर्ड की तरफ से आयोजित महोत्सव के समापन समारोह में शिरकत की, हवन यज्ञ में आहुती डाली, परम्परा अनुसार सरस्वती तीर्थ की परिक्रमा की और भंडारे में प्रसाद चखा। इसके उपरांत दीप प्रज्जवलन करके सांसद नायब सिंह सैनी ने महोत्सव के सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना, बीएसएन स्कूल के विद्यार्थियों ने ग्रुप डांस, सीडी पब्लिक स्कूल, अप्सरा इंटरनेशनल स्कूल, शिव शिक्षा निकेतन, एजीएस स्कूल, कैंब्रिज वर्ल्ड स्कूल के विद्यार्थियों और जिला सूचना एवं लोक संपर्क विभाग के लोक कलाकारों ने बेहतरीन कार्यक्रमों से सबका मन मोह लिया।
सांसद नायब सिंह सैनी ने सरस्वती महोत्सव पर आयोजित पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम आने वाले छात्र मनन को 1100 रुपए, द्वितीय स्थान पर आने वाली छात्रा सुखलीन कौर को 900 रुपए, तृतीय स्थान पर आने वाली छात्रा चाहत को 700 रुपए तथा सीडी पब्लिक स्कूल की छात्रा हरदीप कौर व सोलंकी कैम्ब्रिज पब्लिक स्कूल की छात्रा प्रियंका को 500-500 रुपए का सांत्वना पुरस्कार देकर सम्मानित किया। सांसद ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी द्वारा किए गए प्रयासों से उपमंडल पिहोवा में सरस्वती महोत्सव का आयोजन 2015 से आरंभ हुआ था, जिसके चलते सभी लोग इस महोत्सव को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं। आने वाले समय में सरस्वती महोत्सव अपने और रंग बिखेरेगा। मुख्यमंत्री ने हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड बनाकर धरातल पर लाने का निर्णय किया है, जोकि हरियाणा के लिए लाईफलाईन व रीढ़ की हड्डी साबित हुई है। हरियाणा के किसानों को सरस्वती जल प्रवाह का बहुत फायदा मिल रहा है।
हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड हरियाणा के उपाध्यक्ष धुम्मन सिंह किरमिच ने प्रदेशवासियों को बसंत पंचमी और सरस्वती महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि महोत्सव में 31 कुंडीय हवन यज्ञ के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस पवित्र नदी के पावन तट पर हवन यज्ञ और पूजा अर्चना करने पर ज्ञान, शिक्षा, संस्कार की प्राप्ति होती है। इसका उल्लेख ग्रंथों और पुराणों में भी किया गया है। इतना ही नहीं भगवान श्रीकृष्ण ने पांडवों के साथ महाभारत के युद्ध में विजय प्राप्त करने के लिए सरस्वती नदी के तट पर ही हवन यज्ञ किया था और ऋषि-मुनियों और तपस्वियों ने इसी पवित्र नदी के तट पर तपस्या कर ज्ञान और सिद्धि की प्राप्ति भी की थी। प्राचीन समय में बीमारियों को समाप्त करने के लिए ऋषि-मुनि हवन यज्ञ का आयोजन करते थे। सरस्वती महोत्सव से पूरे विश्व को देश की प्राचीन संस्कृति से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि इस पवित्र नदी के किनारे ही पूरे विश्व को संस्कृति, शिक्षा और वेदों का ज्ञान मिला। ऐसी पवित्र नदी के तट पर पिहोवा का होना नगर वासियों के लिए एक बहुत बड़ा सौभाग्य है। इतिहास के पन्नों में अंकित है कि गंगा से भी बड़ी सरस्वती को माना गया है। पुराने समय से पवित्र नदी सरस्वती को ज्ञान, सभ्यता, संस्कृति और जीवनदायिनी संज्ञा दी जाती है। महोत्सव के मंच का संचालन नित्यानंद शास्त्री ने किया। एसडीएम अमन कुमार ने मेहमानों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर बोर्ड के सदस्य रामधारी शर्मा, देसराज शर्मा, मार्किट कमेटी के पूर्व चेयरमैन गुरनाम सिंह मलिक, भाजपा उपाध्यक्ष लाडी पाल, रघुविंद्र सिंह, बलबीर राणा, महामंत्री तिजेंद्र गोल्डी, भाजपा नेता अक्षय नंदा, तहसीलदार प्रियंका, मार्किट कमेटी सचिव चंद्र सिंह, नपा सचिव मोहन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।