अंबाला कैंट -13 फरवरी ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी में ,प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में ,प्लेसमेंट सेल और फिजियोलॉजिकल संगठन, एनसीसी ,वूमेन सेल ,अपनी कैबस ,एच.डी.एफ.सी बैंक, इंङस कम्प्यूटर, रेडिकल क्रॉप साइंस एंड क्रॉप केयर पेस्टिसाइड्स प्राइवेट लिमिटेड के संयुक्त तत्वावधान में हरियाणा ब्यूटी सैलून एंड ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के द्वारा सौंदर्य और स्वास्थ्य में कैरियर, विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया ।इसके साथ ही इस अवसर पर कॉलेज के एनसीसी विभाग द्वारा महिला दिवस का भी आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर अंबाला के मशहूर हरियाणा ब्यूटी सैलून एंड ट्रेनिंग सेंटर के हर्ष काकरान ने मुख्य वक्ता के तौर पर शिरकत की। डॉ अनुपमा सिहाग एवं डॉ नियति ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुरुष गुच्छ देकर स्वागत किया। कालेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए, कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी प्राध्यापको को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सौंदर्य और स्वास्थ्य से जुड़े विभिन्न करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना है ।डॉ.दत्त ने कहा कि इस तरह के कार्यशाला के आयोजन से विद्यार्थियों में कौशल और ज्ञान की प्रवृत्ति बढ़ती है। मुख्य वक्ता हर्ष  काकरान ने बेहद ही सरल भाषा में विद्यार्थियों को सौंदर्य और स्वास्थ्य के क्षेत्र में करियर विकल्पों से अवगत करवाया। इस कार्यशाला में डॉ अनुपमा सिहाग, डॉ नियति, कमलेश कुमारी ,डॉ.एस.एस.नैन.श्याम रहेजा, उदिता, जस्मिता, सुषमा, गुरप्रीत कौर, प्रियंका के साथ-साथ स्नातक के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *