कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने दी विजेता प्रतिभागी कलाकारों को बधाई : प्रो. सोमनाथ सचदेवा
केयू की हरियाणा लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने में अहम भूमिका : प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा
केयू को मिली दूसरी बार हरियाणवी थियेटर विधा में ऑवर ऑल ट्रॉफी
केयू 28 मार्च से आयोजित होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव में देगा 13 विधाओं में प्रस्तुतियां
भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में 37वां अंतर विश्वविद्यालय नॉर्थ-वेस्ट जोन यूथ फेस्टिवल आयोजित
कुरुक्षेत्र, 13 फरवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में आयोजित 37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में इतिहास रचकर ओवर ऑल रनर-अप ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। इस अवसर पर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने प्रशंसा प्रकट करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय हरियाणा लोक कला एवं संस्कृति को संरक्षित करने में अहम भूमिका निभा रहा है। कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने नॉर्थ-वेस्ट जोन में केयू का प्रतिनिधित्व करने वाले कलाकारों सहित युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक, केयू सांस्कृतिक परिषद के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष सहित पूरी टीम को बधाई दी।
कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने राज्य स्तरीय समारोह रत्नावली, हरियाणा पैवेलियन, धरोहर संग्रहालय के माध्यम से हरियाणा की कला एवं संस्कृति को नए आयाम देकर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हरियाणवी संस्कृति का संदेश पहुंचाने का महत्वपूर्ण कार्य किया है।
इस उपलब्धि के लिए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा ने भी युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग, कुवि सांस्कृतिक परिषद तथा सभी प्रतिभागी छात्र कलाकारों को बधाई दी। समारोह में संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए केयू संगीत एवं नृत्य विभाग की प्रो. शुचिस्मिता को संगीत रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
केयू के युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय, रोहतक में 9 फरवरी से 13 फरवरी के बीच आयोजित पांच दिवसीय 37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक एवं कला प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ने दूसरी बार हरियाणवी थियेटर विधा में ओवरऑल ट्रॉफी में अपने नाम की। उन्होंने बताया कि केयू फाइन आर्ट्स व संगीत विधा में दूसरे तथा कल्चरल प्रोसेशन में तीसरे स्थान पर रहा। उन्होंने बताया कि 37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में राजस्थान, हरियाणा एवं दिल्ली राज्य के लगभग 20 विश्वविद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लिया। उन्होंने बताया कि केयू प्रतिभागी कलाकार 28 मार्च से एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी लुधियाना में आयोजित होने वाले 37वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव में 13 विधाओं में प्रतिभागिता करेंगे।
इस अवसर पर समारोह में मुख्यातिथि आनंद मोहन शरण, आईएएस अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा, उच्च शिक्षा विभाग, हरियाणा, महर्षि दयानन्द विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह, युवा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया, उपनिदेशक डॉ. गुरचरण सिंह, प्रो. शुचिस्मिता, केयू कल्चरल काउंसिल के प्रधान डॉ. संदीप कंधवाल, उपप्रधान डॉ. रामनिवास, कंटीजेंट इंचार्ज डॉ. हरविन्द्र सिंह लोंगोवाल, डॉ. वीर विकास व टीम मैनेजर आर्य कॉलेज पानीपत की डॉ. नीलू रानी, डॉ हरविन्द्र राणा मौजूद थे।
बॉक्स
37वें नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में केयू का नाम किया रोशन
डॉ. महासिंह पूनिया ने बताया कि नॉर्थ-वेस्ट जोन सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय का नेतृत्व करते हुए 44 प्रतिभागी कलाकारों ने एमडी यूनिवर्सिटी रोहतक में आयोजित इस सांस्कृतिक एवं कला महाकुंभ में थियेटर विधा में ओवरऑल ट्रॉफी ट्रॉफी जीतकर केयू को गौरवान्वित किया। वहीं वैस्ट इंस्ट्ररूमेंटल सोलो, वन एक्ट प्ले, माइम, पोस्टर मेकिंग व क्ले मॉडलिंग में केयू का प्रतिनिधित्व कर रहे कलाकारों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया। वेस्ट वोकल सोलो, लाइट वोकल इंडियन, मिमिक्री व कोलॉज में द्वितीय तथा प्रोसेशन, क्लासिकल इंस्ट्ररूमेंट नॉन परक्यूशन, भाषण में तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि केयू ने क्लासिकल इंस्ट्ररूमेंट सोलो परक्यूशन, ग्रुप सोंग इंडियन, वैस्ट ग्रुप सोंग, फॉक ट्राइबल डांस, स्किट, पेंटिंग, कार्टूनिंग व इंस्टॉलेशन में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।