अम्बाला, 12 फरवरी:-
भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अम्बाला शहर के मॉडल टाऊन स्थित अम्बाला क्लब में आयोजित किए गए वसंत उत्सव के दौरान अम्बाला, कुरुक्षेत्र और कैथल जिलों से आए हरियाणा कला परिषद के कलाकारों ने खूब रंग जमाया। समाजसेवी टीना जुनेजा (दीक्षा) द्वारा आयोजित इस समारोह में मशहूर एंकर दीपक गांधी एवं राहुल कुमार ने बाखूबी मंच संचालन किया और अपने चुटकुलों से दर्शकों को लोट-पोट कर दिया।
हरियाणा कला परिषद् के निदेशक नागेंद्र शर्मा के निर्देशन में अम्बाला पहुंचे हरियाणा लोक नृत्य दल के कलाकारों ने हरियाणवी समूह नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर जहां सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं विरसा जंक्शन पंजाबी लोक नृत्य दल के कलाकारों ने शानदार भंगड़ा प्रस्तुत करके धमाल मचा दिया। इन कलाकारों ने न केवल दर्शकों का मनोरंजन किया, बल्कि अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से हरियाणा की गौरवगाथा का भी बखान किया। उत्सव की आयोजक टीना जुनेजा (दीक्षा) ने बताया कि हरियाणा लोक नृत्य दल का नेतृत्व रिचा चौहान और विरसा जंक्शन पंजाबी लोक नृत्य दल का नेतृत्व राहुल कुमार कर रहे थे। अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने उत्सव के दौरान लगी शॉपिंग एक्जीबिशन में विभिन्न वस्तुओं के स्टॉलों का अवलोकन किया। इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले व्यक्तियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।