अम्बाला, 12 फरवरी
जिला खेल अधिकारी अम्बाला ने बताया कि खेल विभाग, हरियाणा के द्वारा सभी जिलों में जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता का आयोजन करवाया जा रहा हैं। जिसके तहत जिला अम्बाला में भी जिला स्तरीय योग प्रतियोगिता का आयोजन 16 फरवरी को वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम, अम्बाला छावनी में 9 से 14, 14 से 18 व 18 से 28 महिला व पुरूष आयु वर्गो में आयोजित करवाई जानी हैं। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर विजेता खिलाड़ी को क्रमश: 1000, 700, तथा 500 रूपए की नकद राशि पुरस्कार के रूप में दी जाएगी।
जिला स्तरीय योगा प्रतियोगिता में टे्रडिशनल योगासन, आर्टिस्टीक सिंगल योगासन, आर्टिस्टीक ग्रूप योगासन, रिदमैटिक पियर योगासन होगा। इसलिए आप अपने संस्था के खिलाडिय़ों को उपरोक्त तिथि अनुसार सुबह 8:30 बजे वार हीरोज मैमोरियल स्टेडियम अम्बाला छावनी में भेजने का कष्ट करें। खिलाड़ी अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, बैंक पास बुक की प्रति साथ लेकर आएं।