प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 फरवरी को ऑनलाइन प्रणाली से ज्योतिसर अनुभव केंद्र का करेंगे उद्घाटन, प्रोजेक्ट पर खर्च होगा 205.58 करोड़ का बजट, पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार व पर्यटन विभाग हरियाणा द्वारा तैयार किया गया है प्रोजेक्ट
कुरुक्षेत्र 12 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि गीता स्थली ज्योतिसर विश्व का सबसे बेहतरीन पर्यटन स्थल के रुप में अपनी पहचान बनाएगा। इस स्थल को विश्व स्तरीय पर्यटन स्थल बनाने का सारा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल को जाता है। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली से करने जा रहे है। इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में कार्यकर्ता शिरकत करेंगे।
विधायक सुभाष सुधा ने आज यहां सेक्टर-7 आवास कार्यालय पर बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की तरफ से गीता स्थली ज्योतिसर में महाभारत थीम पर आधारित प्रोजेक्ट का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत एग्जिबिशन ऑर् आर्टिस्टिक, थीमेटिक, मल्टीमीडिया, नरेटिव जो कि महाभारत थीम पर आधारित होंगी। इस प्रोजेक्ट के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के प्रयासों से 205.58 करोड़ रुपए की राशि का बजट तय किया गया। इस प्रोजेक्ट में से गैलरी 1 और 2 बनकर तैयार हो चुकी है। इसे ज्योतिसर अनुभव केंद्र का नाम दिया गया है। इस ज्योतिसर अनुभव केंद्र पर करीब 65 करोड़ रुपए का खर्च आया है।
उन्होंने कहा कि ज्योतिसर को पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार की तरफ से भी स्वदेश दर्शन योजना के तहत श्रीकृष्ण सर्किट में शामिल किया गया। इस योजना के तहत भारत सरकार की तरफ से ब्रह्मसरोवर, ज्योतिसर तीर्थ, नरकातारी, सन्निहित सरोवर और शहर के विकास कार्यों को शामिल किया गया। इसके लिए 8054.70 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। इसके अलावा ज्योतिसर में महाभारत थीम के भवनों के लिए भी योजना के तहत 3526.17 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार के प्रयासों से ही गीता स्थली ज्योतिसर को विश्व पर्यटन स्थल के रुप में विकसित किया जा रहा है।
फोटो कैप्शन-फोटो नंबर 13
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने ज्योतिसर अनुभव केंद्र कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
एडीसी डा. वैशाली शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेवाड़ी से ऑनलाइन प्रणाली से ज्योतिसर अनुभव केंद्र का उद्घाटन करेंगे। इस कार्यक्रम स्थल पर तैयारियों का जायजा लिया गया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित तैयारियों को समय रहते पूरा करना सुनिश्चित करेंगे।