कुरुक्षेत्र नगर के प्रतिष्ठित श्रीमद्भगवद्गीता वरिष्ठ मा०विद्यालय में समर्पण का कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या भारती उत्तर क्षेत्र के उपाध्यक्ष सुरेन्द अत्रि,ग्रामीण विकास शिक्षा समिति के मंत्री चेतराम शर्मा, विद्यालय के प्रबंधक अशोक रोशा  ने  माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय के प्राचार्य अनिल कुलश्रेष्ठ ने आए हुए अतिथिगण का परिचय करवाया तत्पश्चात  कार्यक्रम के मुख्य वक्ता चेतराम शर्मा ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि विद्या भारती प्रतिवर्ष संपूर्ण भारत में समर्पण के कार्यक्रमों का आयोजन करती है। भारत के ऐसे क्षेत्र जहां पर आज भी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं है वहां पर विद्या भारती समाज की मुख्यधारा से दूर रहने वाले पीड़ित ,शोषित ,वंचित, गिरिकन्द्राओ में रहने वाले अपने भैया बहनों के शिक्षा की व्यवस्था कर रही है। समर्पण राशि से इस प्रकार के समाज के लोगों के बच्चों के जीवन स्तर को शिक्षा देकर सुधारा  जा रहा है। उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा कि हमें समाज के इस वर्ग के लिए बढ़-चढ़कर समर्पण करने का प्रयास करना चाहिए। विद्या भारती द्वारा पूरे भारतवर्ष में 13000 विद्यालय व 12000 एकल  विद्यालय चलाए जा रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य भैया बहन व छात्र उपस्थित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *