अम्बाला, 12 फरवरी
किसानों के पंजाब से दिल्ली कूच को लेकर जिला अम्बाला में पुलिस व जिला प्रशासन द्वारा सभी चाक चौबंद किये गये हैं। सभी नाकों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था रहेगी तथा हर गतिविधि पर नजर रखने के लिये भी कार्य किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में उपायुक्त डा0 शालीन व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने शंभू बॉर्डर का दौरा करते हुए पुलिस द्वारा जो इंतजाम किये हुए हैं, उनका निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान किसी भी अप्रिय स्थिति उत्पन्न होने पर जो कार्रवाई की जाएगी, उसकी भी मॉक ड्रिल की गई।
उपायुक्त डा0 शालीन व पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने 13 फरवरी को किसानो के मार्च को देखते हुए जो इंतजाम किये गये हैं, उनका बारीकी से निरीक्षण किया। सुरक्षा की दृष्टि से कड़े प्रबन्ध सुनिश्चित किये गये हैं। थ्री लेयर की व्यवस्था करते हुए जर्सी बैरिकेट के साथ-साथ कंटीली तारें भी लगाई गई हैं, ताकि कोई भी नाकों को तोड़ न सके। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये धारा 144 के आदेश पहले से ही जारी किये हुए हैं। यदि कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। मॉक ड्रिल के दौरान आंसू गैस के गोले छोडऩा, वाटर कैनन का प्रयोग करना व अन्य जो गतिविधियां हैं, उसका भी अभ्यास किया गया। पुलिस अधीक्षक जशनदीप सिंह रंधावा ने निरीक्षण के दौरान कंट्रोल रूम तथा यहां पर अद्र्धसैनिक बलों की जो टुकडिय़ां तैनात की गई हैं और पुलिस की जो टुकडिय़ां हैं, उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने बताया कि जिला में 11 जगहों पर नाके लगाये गये हैं। शंभू बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी क्योंकि यहां से किसानों के आने की ज्यादा संभावना है। सभी नाकों पर पुलिस की व्यापक व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
इस दौरान एएसपी पूजा डाबला, एसडीएम दर्शन कुमार, डीएसपी रामकुमार, डीएसपी अर्शदीप, डीएसपी आशीष चौधरी के साथ-साथ पैरा मिलिट्री फोर्स के कमांडर व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
बॉक्स:-उपायुक्त डा0 शालीन ने यह भी बताया कि किसी भी सूरत में कानून व्यवस्था बिगडने नही दी जाएगी। अतिरिक्त उपायुक्त को नोडल अधिकारी लगाया गया है। सम्बन्धित सभी डयूटी मैजिस्ट्रेट को अपने नाकों पर सभी व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हुए हैं। उन्होंने एक बार फिर सभी को स्पष्ट किया कि यदि कोई भी कानून व्यवस्था को हाथ में लेता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई अमल में लाएं।
बॉक्स:- सुरक्षा की दृष्टि से अम्बाला-चण्डीगढ नेशनल हाईव, अम्बाला-हिसार नेशनल हाईवे,अम्बाला-जालंधर नेशनल हाईवे व अम्बाला-काला अम्ब नेशनल हाईवे 344 को भी यातायात के लिये बंद किया गया है।