जिला कुरुक्षेत्र पुलिस ने मोटरसाईकिल चोरी के अलग-अलग मामलों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराध अन्वेषण शाखा-2 की टीम ने मोटरसाईकिल चोरी करने के आरोप में प्रवीन कुमार उर्फ भूरा पुत्र जयपाल वासी हिनौरी चौंक लाडवा जिला कुरुक्षेत्र, लवप्रीत उर्फ कैनस पुत्र रजवंत सिंह वासी कृष्णा कालोनी लाडवा व सोनू पुत्र भगीरथ वासी लाडवा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करके उनसे चोरी हुई तीन मोटरसाईकिलें बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दिनांक 19 जनवरी 2024 को थाना लाडवा एरिया अनाज मंडी गुरुद्वारा मेन रोङ से मनीष कुमार पुत्र नरेन्द्र कुमार वासी रामशरण माजरा जिला कुरुक्षेत्र की मोटरसाईकिल एचआर-78ए-4606 चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच मुख्य सिपाही प्रवेश कुमार को दी गई। थाना शहर थानेसर एरिया सैक्टर-10 सब्जी मंडी कुरुक्षेत्र से दिनांक 17 जनवरी 2024 को भी दिनेश पुत्र हरबंस सिंह वासी रतगल जिला कुरुक्षेत्र की मोटरसाईकिल एचआर-07आर-8220 चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच हवलदार दीपक कुमार को दी गई। थाना लाडवा एरिया हनुमान मंदिर से दिनांक 25 अक्तूबर 2023 को विकास पुत्र जगदीश वासी बपदा जिला कुरुक्षेत्र की मोटरसाईकिल एचआर-07डब्लयू-8360 चोरी हुई थी। जिसकी शिकायत पर थाना लाडवा में मामला दर्ज करके जांच उप निरीक्षक मूलचंद को गई। बाद में मामलों की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 को दी गई।
दिनांक 10 फरवरी 2024 को अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी के मार्ग निर्देश में हवलदार लखन सिंह, प्रदीप कुमार, एएसआई सुरेन्द्र कुमार की टीम ने मोटरसाईकिल एचआर-78ए-4606 व एचआर-07आर-8220 को चोरी करने के आरोपी प्रवीन कुमार उर्फ भूरा पुत्र जयपाल वासी हिनौरी चौंक लाडवा जिला कुरुक्षेत्र व लवप्रीत उर्फ कैनस पुत्र रजवंत सिंह वासी कृष्णा कालोनी लाडवा को तथा मोटरसाईकिल एचआर-07डब्लयू-8360 चोरी करने के आरोपी सोनू पुत्र भगीरथ वासी लाडवा को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से चोरी हुई तीनों मोटरसाईकिलें बरामद कर ली। आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया व अदालत के आदेश से आरोपियों को कारागार भेज दिया ।