शहर में सफाई,सड़क,गली और नाले-नालियों के मुद्दे को लेकर आज विधायक असीम गोयल प्रशासनिक अधिकारियों से खासे नाराज़ दिखाई दिए। विधायक असीम गोयल ने आज नगर निगम,पीडब्लूडी और अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ शहर का दौरा किया तो शहर में नालों की हालत व सड़कों किनारे जमा गन्दगी और खड़े पानी को देख विधायक असीम गोयल भड़क उठे।अंबाला शहर में चरमराई सफाई व्यवस्था,ऑफर फ्लो नालों व शहर में जगह जगह लगने वाले कूड़े के ढेरों से शहर को निजात दिलवाने के लिए आज विधायक असीम गोयल एक्शन मोड में नजर आए। विधायक असीम गोयल ने आज नगर निगम,पीडब्ल्यूडी,पब्लिक हेल्थ व अन्य विभागों के अधिकारियों को साथ लेकर शहर का दौरा किया। विधायक असीम गोयल ने सबसे पहले मॉडल टाउन में नाले में जमा गन्दगी व पानी की निकासी,सड़क किनारे पड़ी गन्दगी को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। वहीं इस दौरान लेट पहुंचे नगर निगम के डीएमसी की भी विधायक ने जमकर क्लास लगाई। इसके बाद जंडली बस स्टैंड से लेकर विकास विहार तक विधायक असीम गोयल सफाई व्यवस्था,नालों व सड़क के गड्ढों को लेकर भी विधायक असीम गोयल ने अधिकारियों को खूब फटकार लगाई। वहीं अंबाला शहर के एजुकेशन हब कहे जाने वाले विकास विहार में पहली बार सफाई देख विधायक भी हैरान रह गए। इसके साथ ही विधायक ने अधिकारियों को आदेश दिए कि अगर कोई भी खुले में कूड़ा फेंकता है तो उस पर 20000 जुर्माना लगाया जाए। मीडिया से बात करते हुए विधायक असीम गोयल ने बताया कि अगला दौरा सोमवार दोपहर को किया जाएगा उससे पहले अधिकारियों को सभी गन्दगी वाले पॉइंट्स और गड्ढे चिह्नित कर उन्हें ठीक करने के लिए कहा गया है ताकि अंबाला की सड़कें गड्ढा फ्री हो सकें।