आगामी जांच के लिए आरोपियों के एक-एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया ।

जिला पुलिस ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थाना शहर थानेसर की पुलिस टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में दल सिंह सैनी पुत्र राम सिंह वासी गूना थाना सदर जिला कैथल हाल वासी हरि नगर कुरुक्षेत्र व प्रतीक खन्ना पुत्र गुलशन खन्ना वासी खेडी मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पलविंदर महीन पुत्र श्री जसपाल सिंह वासी वार्ड नम्बर 15 प्राचिया रोङ रामदास वाली गली पिहोवा जिला कुरुक्षेत्र ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि एजैंट दल सिंह सैनी वासी तलाई गेट कैथल जिसका दफ्तर सैक्टर 07 कुरुक्षेत्र में है। जिसने वर्ष 2016 में उसे यूरोप भेजा था और वर्ष 2018 में वह वापिस भारत आ गा था। जब वर्ष 2022 में उसे एजैंट दल सिंह सैनी ने उसे विदेश कनाडा भेजने के लिए 25 लाख रुपये में बात तय की। दल सिंह ने उससे अपने पीएनबी बैंक खाता में आरटीजीएस दिनांक 21 सितम्बर 2022 को करवाए व 05 लाख रुपये नगद दिए। एजैंट दल सिंह ने उसका पासपोर्ट व कागजात लेकर कहा कि तुम्हारा काम जल्दी ही हो जाएगा। परन्तु काफी दिन बाद तक भी उसने उसका विदेशा कनाडा का वीजा नहीं लगवाया। दिनांक 02 मई 2023 को एजैंट दल सिंह ने उसको फोन करके फिंगर करवाने बारे बोलकर 40 हजार रुपये और मांगे, जो कि उसने 40 हजार रुपये उसने गूगल पे कर दिए। उसके काफी दिनों बाद भी दल सिंह एजैंट ने उसे विदेश कनाडा नहीं भिजवाया। बार-बार फोन करने के बाद दिनांक 21 दिसम्बर 2023 को दल सिंह ने उसे 20 हजार रुपये गूगल पे करके वापिस किए। उसके काफी दिनों बाद भी दल सिंह एजैंट ने उसका फोन नहीं उठाया। दल सिंह एजैंट ने विदेश कनाडा न भेजकर उसके साथ 8 लाख 20 हजार रुपये की धोखाधङी की। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सैक्टर-7 के सहायक उप निरीक्षक तेजबीर सिंह को दी गई।

अन्य मामले में जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि विवेक पुत्र राजेन्द्र वासी रायपुर जगाधरी जिला यमुनानगर ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि उसको प्रतीक खन्ना पुत्र गुलशन वासी खेङी मारकंडा मिला। जिसने उसके एक दोस्त का भी वीजा लगवाया था और उसको भी कनाडा का वर्क वीजा व आस्ट्रेलिया का टूरिस्ट वीजा लगवा देगा। जिसके लिए प्रतीक खन्ना ने कुल 10 लाख रुपये खर्चे के मांगे और 04 लाख रुपये एडवांस के साथ 50 हजार रुपये ऐम्बैसी फीस मांगी। दिनांक 09 अगस्त 2022 उसने 01 लाख रुपये गूगप पे किए व 03 लाख रुपये नगद दिए। दिनांक 22 अगस्त 2022 को 50 हजार रुपये गूगल पे किए। प्रतीक खन्ना ने 45 दिन में वीजा लगवाने का आश्वासन दिया। प्रतीक ने उसे आस्ट्रेलिया का एक वीजा दिया जो चैक करवाने पर नकली निकला। जब उसने प्रतीक खन्ना को फोन किए तो उसने फोन बंद कर दिए। जब उसने प्रतीक के घर व आफिस में जाकर अपने कागजात व पैसे मांगे तो उसने कहा कि वह जल्द ही उसके सारे पैसे व कागजात लौटा देगा। कुछ दिन बाद उसने एक कोरियर की रसीद भेजी जो वह रसीद भी जाली निकली। प्रतीक खन्ना ने विदेश भेजने के नाम पर साढे चार लाख रुपये की उसके साथ ठग्गी करके धोखाधङी की है। जिसकी शिकायत पर थाना शहर थानेसर में मामला दर्ज करके जांच पुलिस चौंकी सैक्टर-7 के सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह को दी गई।

दिनांक 08 फरवरी 2024 को प्रभारी पुलिस चौंकी सैक्टर-7 उप निरीक्षक कृष्ण कुमार शर्मा के मार्ग निर्देश में सहायक उप निरीक्षक तेजबीर सिंह व सुरेन्द्र सिंह की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के अलग-अलग मामलों में आरोपी दल सिंह सैनी पुत्र राम सिंह वासी गूना थाना सदर जिला कैथल हाल वासी हरि नगर कुरुक्षेत्र व प्रतीक खन्ना पुत्र गुलशन खन्ना वासी खेडी मारकंडा जिला कुरुक्षेत्र को गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया व आगामी जांच के लिये दोनों आरोपियों को 01-01 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। मामलों की जांच जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *