बूथ स्तर पर जायेंगें प्रवासी कार्यकर्ता, सरकार की योजनाओं की देंगे जानकारी
लाडवा, 08 फरवरी
भाजपा बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के पूर्व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व सुशासन विभाग के प्रदेश सदस्य डॉ. गणेश दत्त ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी का संगठन मजबूत बन रहा है और सरकार की योजनाओं से समाज का हर वर्ग लाभाविन्त हो रहा है। 9 फरवरी से 11 फरवरी तक भाजपा के प्रवासी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर पहुंचेंगें। आम आदमी व लाभार्थियों से सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल रहा है इसकी जानकारी जुटायेंगें। कार्यक्रम विभिन्न चार चरणों में जारी रहेगा। डॉ. दत्त ने भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की जनहितैषी योजनओं से समाज का हर वर्ग लाभ ले रहा हैं और सबका साथ सबका विकास के साथ-साथ अन्त्योदय का सपना भी साकार हो रहा है। परिवार पहचान पत्र से सबसे गरीब जरूरतमंदों तक सरकार पहुंची हैं और उन्हें लाभ देने का भी कार्य किया गया है। महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ मनोहर सरकार प्रधानमंत्री के लक्ष्य को 3 करोड लखपति दीदी बनाने की योजना भी प्रदेश में कारगर सिद्ध हो रही हैं। स्वयं सहायता समूह से जुडकर 6 लाख से ज्यादा महिलाएं घर परिवार को चलाने का कार्य कर रही हैं। जिससे घर में आर्थिक सुधार हुआ है। उज्जवला योजना प्रधानमंत्री आवास योजनाओं से गरीब जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। उन्होनें कहा कि प्रदेश में प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी पूरे संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ सजग व ऊर्जावान बनाने का कार्य कर रहे हैं। उन्होनें सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे एक बार फिर से मोदी सरकार को प्रदेश की सभी 10 लोकसभा क्षेत्रों में कमल खिलाने के लिए एकजुट होकर कार्य करें और तीसरी बार प्रदेश में भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार बने इसके लिए सतत् कार्यशील बने रहें। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष ओमबीर लालर, राजकुमार, गुरमेज कश्यप सहित अनेक ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *