केंद्र सरकार की पीएमएजीवाई योजना के तहत कुरुक्षेत्र के 25 गांवों का किया चयन, गांवों में 81 विकास कार्यों को करने की दी अनुमति, 25 कार्य किए जा चुके है पुरे, शेष पर चल रहा है तेज गति से कार्य

कुरुक्षेत्र 8 फरवरी केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (पीएमएजीवाई) के तहत कुरुक्षेत्र जिले के 25 गांवों का चयन किया गया। इन 25 गांवों में न्यूनतम 50 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की है। इन गांवों को विकास की राह पर तेज गति के साथ आगे बढ़ाने के लिए ही पीएमएजीवाई योजना के तहत कुल 1 करोड़ 69 लाख रुपए की राशि जारी की है। इस राशि में से 1 करोड़ 49 लाख रुपए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारियों को जारी की गई है। इसमें से 1 करोड़ 34 लाख 25 हजार रुपए का बजट विकास कार्यों पर खर्च किया जा चुका है।
उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना केंद्र सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत केंद्र सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र जिले में उन 25 गांवों का चयन किया, जिन गांवों की 50 फीसदी आबादी अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों की थी। इस योजना के तहत सभी 25 गांवों के एक-एक घर का सर्वे किया गया और 24 गांवों का डाटा पोर्टल पर अपडेट भी किया गया। इनमें से एक गांव शहजादपुर पट्टïी का डाटा अपलोड नहीं हुआ था, क्योंकि इस गांव को गांव स्तर पर गठित कमेटी द्वारा गांव एक्शन प्लान के तहत 20 लाख रुपए की राशि जारी की जा चुकी थी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की स्कीम के तहत इन गांवों में 81 विकास कार्य करने का प्रस्ताव तैयार किया गया। इन कार्यों में से 25 विकास कार्यों को पूरा किया जा चुका है और शेष विकास कार्यों पर तेजी से कार्य करने के आदेश भी दिए गए है।
उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत तीसरे चरण के लिए बाबैन खंड के गांव मंगोली रांगड़ान व रुडक़ी, इस्माईलाबाद ब्लॉक से डल्ला माजरा, लाडवा ब्लॉक से शहजादपुर, शाहबाद ब्लॉक से काहनगढ़ व नारायणगढ़ का चयन किया गया है। इन 6 गांवों में भी तमाम औपचारिकताओं को पूरा कर लिया गया है और जल्द ही इन गांवों में विकास कार्यों के लिए सरकार की तरफ से फंड जारी किए जाएंगे। हालांकि इस योजना के तहत 24 गांवों के लिए सरकार की तरफ से 169 लाख रुपए का बजट पारित हुआ ओर 149 लाख रुपए विभाग को जारी किया गया तथा इस बजट में से 134.25 लाख रुपए की राशि विकास कार्यों पर खर्च की जा चुकी है।
पीएमएजीवाई योजना के तहत चयनित किए गांवों में हुए विकास कार्य
उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत गांव कालवा में 6, सलपानी खुर्द में 8, बरान में 5, संभालखा में 9, अरुणाय में 5, गढ़ी लांगरी में 4, दौलतपुर में 5, किशन गढ़ में 3, डकाला में 3, मुगलमाजरा में 3, मोहनपुर में 5, मोहड़ी में 4, दामली में 7, जोगी माजरा में 3, मछरौली में 3, डोडा खेड़ी में 2, हिंगा खेड़ी में 2, खानपुर रोड़ान में 4 विकास कार्य किए जा रहे है।
4 गांवों को घोषित किया आदर्श गांव
उपायुक्त ने कहा कि जिला विकास समन्वय एवं निगरानी कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार कुरुक्षेत्र जिले के गांव मोहड़ी, दामली, डोडा खेड़ी और कालवा को आदर्श गांव घोषित किया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *