लाडवा 8 फरवरी
लाडवा विधानसभा के लाडवा मंडल के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस लाडवा में गांव चलो अभियान के प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें अभियान के बारे में जानकारी एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया। यह अभियान पूरे देश में चलाया गया है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता लाडवा के पूर्व विधायक एवं गांव चलो अभियान के प्रदेश संयोजक डॉक्टर पवन सैनी जी ने मुख्य वक्ता के रूप में की। गांव चलो अभियान के तहत जानकारी देते हुए पवन सैनी जी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुछ प्रवासी कार्यकर्ता अपना अपना गांव छोड़कर अन्य गांव में जाकर गांव संयोजक से मिलेंगे। ग्राम संयोजक गांव का ही भाजपा का कार्यकर्ता होगा । प्रवासी कार्यकर्त्ता उस गांव में अपने गांव को छोड़कर 24 घंटे के लिए यानी सुबह 9:00 बजे से लेकर अगले दिन सुबह 10:00 बजे तक उसी गांव में रहकर गांव के प्रबुद्ध व्यक्तियों से से मिलेंगे जैसे सेवानिवृत व्यक्ति, मंदिर, गुरुद्वारा व घर-घर जाकर पार्टी के विचारधारा को फैलाने का काम करेंगे। इस अभियान के तहत गांव संयोजक के पास जो सामग्री जैसे 50 कैलेंडर, 50 पटके, 50 टोपिया हैं उनका गांव में पार्टी का प्रचार करते हुए बांटने का काम करेंगे और सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को घर-घर जाकर पहुंचने का काम करेंगे। लाडवा मंडल महामंत्री राहुल शर्मा छलौंदी ने बताया कि यह अभियान पूरे देश में चल रहा है और इसको चार चरणों में बांटा गया है जिसका पहला चरण 9 10 11 फरवरी, दूसरा फरवरी के अंतिम सप्ताह तीसरा चरण मार्च के शुरुआत में वह चौथा चरण मार्च के अंत में होगा। उन्होंने बताया कि मोदी जी के नेतृत्व में तीसरी बार भाजपा की देश या प्रदेश में सरकार बनने जा रही है। इस अवसर पर नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष ओमवीर बुढा ,मंडल महामंत्री राहुल शर्मा, लाडवा विधानसभा विस्तारक विजय शर्मा, लाडवा मंडल प्रभारी अनुमाल्यान, ओबीसी मोर्चा के जिला मीडिया सहप्रभारी देवराज राजू, मंडल युवा अध्यक्ष सन्नी कालड़ा, पूनम सैनी, प्रवीण पांचाल, मेघराज सैनी, लाडवा के सभी सम्मानित पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।