अगर कोई नेता जनता के कार्य करता तो उसको बदलने की आवश्यकता न पड़ती
लाडवा, 8 फरवरी: समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि अब लाडवा हल्के की जनता झूठे व लुभावने वायदे व चुनावों के समय में वोट मांगने वाले नेताओं की बातों में नहीं आएगी, क्योंकि अब जनता ऐसे नेताओं को परख व देख चुकी है कि यह केवल चुनावों में नजर आते हैं, उसके बाद दिखते तक नहीं।
समाजसेवी संदीप गर्ग गुरूवार को लाडवा अनाजमंडी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि लाडवा हल्के को अब तक तीन विधायक मिले, परंतु हल्का का दुर्भाग्य रहा कि तीनों में से एक भी विधायक ने हल्के की जनता के कार्यो की ओर ध्यान नहीं दिया, केवल चुनावों के समय में वोट मांगना व झूठे वायदे तक जनता को गुमराह करना नेताओं का काम रह गया है। उन्होंने कहा कि अगर कोई नेता जनता के कार्य करता तो उसको बदलने की आवश्यकता ही क्यों पड़ती, जब चुनाव आते हैं तब सभी नेता जनता के बीच में दिखाई देते हैं और वोट लेने के बाद पूरे पांच साल दिखते तक नहीं, ऐसे नेताओं को अब जनता समझ चुकी है और विधानसभा चुनावों का इंतजार कर रही है, जनता इन नेताओं से वोट की चोट से बदला लेगी। उन्होंने कहा कि मैनें हमेशा लाडवा हल्के को अपना परिवार माना है और मेरी प्राथमिकता हमेशा अपने परिवार के कार्य को करवाने की रही है, क्योंकि अगर हम सक्षम है तो हमें जनता के कार्य को करना चाहिए न कि उन्हें परेशान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनावों में ऐसे प्रत्याशी को वोट दें जो लोगों के बीच रहा हो और आगे भी लोगों के बीच रहकर उनके काम को करवा सकें। मौके पर सरदार प्यारा सिंह, लवली, महेश गर्ग, मनीष गुप्ता आदि मौजूद थे।
8 लाडवा 1: लाडवा अनाजमंडी स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते समाजसेवी संदीप गर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *