अंबाला कैंट -7 फरवरी ,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज, अंबाला छावनी द्वारा प्राचार्य डॉ रोहित दत्त के मार्गदर्शन में कॉलेज के करियर काउंसलिंग एंड गाइडेंस सेल के द्वारा स्नातक के बाद करियर विकल्प विषय पर एक विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के तौर पर डेवलपमेंट एंड पंचायत डिपार्मेंट ,गवर्नमेंट ऑफ़ हरियाणा के ,श्री रामचंद्र पूनिया ने शिरकत की। जिन्हे पिछले 40 वर्षों से कैरियर काउंसलिंग के कार्य का भी लंबा अनुभव रहा है ,साथ ही वे ग्रामीण विकास में प्रशिक्षण के कार्यक्रमो से भी लम्बे समय से जुडे हुए है।डॉ. के के पुनिया एवं डॉ अनुराधा ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्प कुछ देकर स्वागत किया ।कॉलेज प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने मुख्य अतिथि का आभार व्यक्त करते हुए सेमिनार के सफल आयोजन के लिए विभाग के सभी प्राध्यापकों को बधाई दी ।उन्होंने कहा कि यह सेमिनार विद्यार्थियों को उनके करियर के लिए सही चयन करने में मदद करने मे सहायक सिद्ध होगा। डॉ दत्त ने कहा कि इस तरह के सेमिनार के आयोजन से विद्यार्थियों में कौशल और ज्ञान की प्रवृत्ति बढ़ती है और उनमें आत्मविश्वास की भावना का समावेश होता है। इस सेमिनार के संयोजक ,पब्लिक एड विभाग के डॉ के के पूनिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को सहज और सरल रूप में उनके ज्ञान में पारदर्शिता और भविष्य में नौकरी पाने हेतु उन्हें करियर के विभिन्न विकल्पों के बारे में जागरूक करना है। मुख्य वक्ता डॉ. रामचंद्र पूनिया ने बेहद ही सरल भाषा में विद्यार्थियों को करियर के विभिन्न विकल्पों से अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को इंटरव्यू के दौरान ,किस तरह आत्मविश्वास के साथ, मुश्किल प्रश्नों का सामना करें ,पर भी विस्तार से चर्चा की। मंच का सफल संचालन, डॉ के.के पूनिया ने किया और धन्यवाद प्रस्ताव डॉ नेहा ने प्रेषित किया। इस कार्यक्रम में डॉ के.के पुनिया ,डॉ. अनुराधा, मैडम उपिन्द्र कौर ,डॉ नेहा अग्रवाल, मैडम उदिता  और मैडम जस्मिता के साथ-साथ स्नातक के विद्यार्थी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *