अंबाला कैंट- 6 फरवरी,2024
गांधी मेमोरियल नेशनल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र, एन.सी.सी कैडेट सीनियर अंडर ऑफिसर ,महकप्रीत सिंह ने 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर पूरे जिले का नाम रोशन किया है । महक प्रीत की शानदार उपलब्धि पर जीएमएन कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर रोहित दत्त ने कालेज प्रांगण में पहुंचने पर उन्हें सम्मानित किया एवं छात्र के उज्जवल भविष्य की कामना की। उनकी इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए प्राचार्य डॉ रोहित दत्त ने कहा कि महकप्रीत सिंह के अनुकरणीय नेतृत्व और राष्ट्रीय कैडेट कोर के प्रति प्रतिबद्धता ने उन्हें आज यह उपलब्धि प्रदान की है ,जिससे उन्हें जीएमएन कॉलेज का प्रतिनिधित्व करने और गणतंत्र दिवस परेड के कर्तव्य पथ पर अपने कौशल का प्रदर्शन करने का यह उल्लेखनीय अवसर मिला।जिसके लिए वह बधाई के पात्र हैं। इस अवसर पर एनसीसी के विभागाध्यक्ष डॉ.एस.एस.नैन ने कहा कि महकप्रीत सिंह की यह उपलब्धि उनके समर्पण ,अनुशासन और असाधारण क्षमताओं का प्रमाण है। परेड में उनकी भागीदारी न केवल उनकी व्यक्तिगत उपलब्धियों को दर्शाती है बल्कि जीएमएन कॉलेज और पूरे अंबाला कैंट समुदाय को गौरव और मान्यता भी दिलाती है। उल्लेखनीय है कि महकप्रीत ने आरडीसी में चयन के साथ-साथ ,वहां जाकर दो कैंप भी लगाए, जिनमे ड्रिल का सिलेक्शन लेते हुए कल्चरल एक्टिविटीज में भी उनका चयन किया गया ।उन्होंने अंबाला ग्रुप की ओर से इंटर ग्रुप कंपटीशन कैंप में अंबाला ग्रुप का प्रतिनिधित्व किया । साथ ही उन्होंने पीएम रैली में कल्चरल एक्टिविटी (भांगड़ा )में भी भाग लेकर जिले का एवं अपने माता-पिता का नाम रोशन किया ।