बाबैन राकेश शर्मा
भारत शिक्षा संस्थान के विधि विभाग के कानूनी प्राथमिक केंद्र (लीगल आर्ट सेंटर) की तरफ से एक दिवसीय कानूनी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम डॉ. अनिल कुमार नागर के दिशा निर्देशानुसार से संपन्न हुआ। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से विधि विशेषज्ञ व पैनल अधिवक्ता डा. कुलदीप आलयन ने शिरकत की। उन्होंने कानूनी जागरूकता के बारे में विधि छात्रों को रोजमर्रा में उपयोग होने वाले अधिकारों के बारे में बताते हुए जीरो एफ आई आर तथा वैकल्पिक विवाद समाधान से भी अवगत कराया। इस अवसर पर लीगल ऐड इंचार्ज मोनिका पहलू ने केंद्र की तरफ उन्हें पौधा भेंट भी किया। संस्थान चेयरमैन ओमनाथ सैनी और निर्देशक रूबेल शर्मा ने विभाग को ऐसे जागरूकता कार्यक्रमों को कराने के लिए प्रोत्साहित किया और साथ में विभाग को बधाई भी दी। इस अवसर पर लीगल ऐड सदस्यों में डॉ. सुरेंद्र प्रताप चित्रा, परमजीत सिंह, डिंपल शर्मा तथा रेखा आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।