गांव मोहनपुर में राज्य मंत्री ने सुनी लोगों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश
पिहोवा 6 फरवरी राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। पिछले लगभग वर्ष के कार्यकाल में हलके के 20 से अधिक गांवों में कम्युनिटी सेंटर बनकर तैयार हुए हैं। जिनमें ग्रामीण शादी विवाह एवं सुख-दुख जैसे अपने कार्यक्रम करते हैं। इसके अलावा करोड़ों रुपए की लागत से पिहोवा व इस्माईलाबाद को भी कम्युनिटी सेंटर की सौगात दी गई है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह गांव मोहनपुर में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे। उन्होंने कहा कि जल्द ही 8 नए कम्युनिटी सेंटर और बनाए जाएंगे। उनके लिए जरूरत वाले गांव एवं जगह की तलाश की जा रही है। मार्च माह से पहले लोकेशन फाइनल करके संबंधित विभाग को भेजी जाएगी ताकि यहां भी कम्युनिटी सेंटर का निर्माण कराया जा सके। जनवरी माह में क्षेत्र के लिए लगभग 8 करोड़ रुपए की राशि के विकास कार्य मंजूर किए गए हैं। जिन पर जल्द ही काम शुरू किया जाएगा। जिन गांवों के पास सार्वजनिक भवन नहीं है। वो यदि जगह उपलब्ध कराते हैं तो सरकार की तरफ से उन्हें ग्राम सचिवालय या चौपाल बनाने के लिए सहायता उपलब्ध कराने का प्रावधान भी तय किया गया है।
राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल का एक ही विजन है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को भी सरकार की योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी से बैंक खाता खुलवाने का आह्वान किया तो विपक्ष द्वारा मजाक उड़ाया गया कि इन खातों का कोई लाभ नहीं है। लेकिन अब केंद्र से जो पैसा आम आदमी के लिए आता है। वह डायरेक्ट इन खातों में आ रहा है। यहां तक की किसानों को मिलने वाला मुआवजा और सम्मान भत्ता तक इन खातों में आता है। इससे बिचौलिए खत्म होने के साथ-साथ पारदर्शिता भी आई है। अब लोगों को इन खातों की उपयोगिता का महत्व समझ आया है। पिछले साढ़े नौ वर्ष के कार्यकाल में देश में अभूतपूर्व बदलाव हुए हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की प्रतिष्ठा बढ़ी है। इसका पूरा श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है।
उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ता पूरी तरह से तैयार हैं और प्रदेश की 10 सीटें जीतकर पार्टी की झोली में डाली जाएंगी। इस मौके पर मनजीत सिंह वड़ैच, रामकिशन दुआ, प्रदीप कुमार, राजपाल, सुखविंदर, मनिंदर सिंह, निर्मल सिंह, बलबीर सिंह, दिलबाग सिंह, शमशेर, प्रेम सिंह, सोनू गोयल, सुखबीर कलसा व रविंदर काजल सहित कई लोग मौजूद रहे।