आदेश : मुम्बई के के.ई.एम. अस्पताल में पिछले चार वर्षों से सेवाएं दे रही डा. अरमान खोसा गिल अब मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल में बतौर प्लास्टिक सर्जन सेवाएं देंगी। डा. अरमान खोसा गिल ने आदेश में बतौर प्लास्टिक सर्जन पदभार संभाल लिया है। ज्वाईनिंग के पहले दिन पत्रकारों से बातचीत में डा. अरमान खोसा गिल ने कहा कि अब सडक़ हादसे के घायल, आग की चपेट में आने वाले या फिर केमिकल से जले रोगियों को अब पीजीआई या अन्य राज्यों के अस्पतालों में जाने की अवश्यकता नहीं पड़ेगी क्योंकि आदेश का प्लास्टिक सर्जन विभाग इतना सक्षम हो चुका है कि प्लास्टिक सर्जरी से जुड़ी पीजीआई और ऐम्स स्तर की सुविधाएं इस अस्पताल मिल रही हैं। डा. अरमान ने कहा कि कईं बार लंबी बीमारी के कारण मरीज बेडसोर की चपेट में आ जाता है और उसकी पीठ पर घाव हो जाते हैं जोकि पीड़ादायक भी होता है। लेकिन अब आदेश में प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा बेड सोर का उपचार भी बेहरतीन ढंग से किया जा रहा है। इसके अलावा मोटापे का आप्रेशन के बाद चमड़ी के लटकने का उपचार भी प्लास्टिक सर्जरी से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कईं बार सडक़ हादसे के कारण मरीज की बाजू काम करना बंद कर देती है और सुन्न रहती है लेकिन अब प्लास्टिक सर्जरी से इसे ठीक किया जा सकता है। इसके अलावा नये चबड़े को लगाना, कटे अंगों को जोडऩा सभी उपचार आदेश के प्लास्टिक सर्जन विभाग में दिये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कईं बार हादसों के कारण हाथ या पांव कट जाते हैं लेकिन प्लास्टिक सर्जरी से इसे ठीक करके रोगी को विकलांग होने से बचाया जा सकता है। डा. अरमान खोसा गिल ने बताया कि जन्म से अंगुलियों का जुडऩा, चेहरे का फ्रेक्चर निर्धारण, जबड़े के फ्रेक्चर को ठीक करना, कान, नाक, चेहरे व खोपड़ी की जन्मजाम विकृतियों की प्लास्टिक सर्जरी की जा रही है। इसके अलावा बच्चों के कटे-फटे होंठ, चिपके हुए तालु, नाक की सर्जरी, स्तन कैंसर का उपचार भी प्लाटिस सर्जरी विभाग दे रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि आदेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन विभाग का फायदा उठाए और यहां के चिकित्सकों से मुलाकात करें ताकि परख हो सके कि आदेश अस्पताल के प्लास्टिक सर्जन किसी तरह से लोगों के वरदान बने हैं।
5आदेश01 : प्लास्टिक सर्जरी को लेकर बातचीत करते डा. अरमान खोसा गिल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *