265 ग्रामीणों ने करवाई नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर में जांच, मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी की विशेष रूप से शिरकत

अंबाला। पं. केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल अस्पताल एवं ट्रस्ट की तरफ से इस बार निशुल्क मेडिकल स्वास्थ्य चेकअप कैंप रविवार को जलबेड़ा गांव की अंटाल पट्टी की धर्मशाला में लगाया गया। कैंप का 265 ग्रामीणों ने लाभ उठाया।
कैंप में ब्लड शूगर, यूरिक एसिड टेस्ट, लिपिड प्रोफाइल टैस्ट, एच.बी. टेस्ट निशुल्क किए गए साथ ही आयुष्मान कार्ड व परिवार पहचान पत्र मौके पर ही बनाए गए।
कैंप में अंबाला शहर की मेयर शक्तिरानी शर्मा ने भी विशेष रूप से शिरकत की। सर्वप्रथम उनका गांव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने स्वागत किया। इसके पश्चात मेयर शक्तिरानी शर्मा ने एम.एम. कालेज ऑफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च, सद्दोपुर से आई डाक्टरों व उनकी टीम का कैंप में अपनी सेवाएं देने के लिए धन्यवाद किया। मेयर शक्तिरानी शर्मा ने इस अवसर पर ग्रामीणों से उनका हालचाल भी जाना।
मेयर शक्तिरानी शर्मा ने इस अवसर पर पत्रकारों से कहा कि जहां लोगों को मैडीकल सुविधा लेने में परेशानी आती है वहां हम कैंप लगाकर लोगों को मैडीकल की सुविधा प्रदान कर रहे हैं ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठा सकें।
वल्र्ड कैंसर डे के अवसर पर शक्तिरानी शर्मा ने कहा कि आज लोगों को कैंसर जैसी बीमारी से डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि अब इसका इलाज संभव है। यदि किसी को कैंसर की समस्या है तो उसे तुरंत अपना इलाज आरंभ करवाना चाहिए। अब इसकी दवाइयां भी आ गई हैं और आयुष्मान कार्ड भी है जिसका लोगों को लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरे कार्य क्षेत्र में जो भी कुछ आता है, जो भी मैं कर सकती हूं मैं करूंगी।
कैंप में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. निशा यादव 70 लोगों की आंखों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। कैंप में जिन 26 लोगों की आंखों में मोतियाबिंद पाया गया, उनके लैंस मशीन द्वारा एम.एम. कालेज ऑफ मैडीकल साइंस एंड रिसर्च, सद्दोपुर से निशुल्क डलवाए दिए जाएंगे। वहीं, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. साहिल कंवर ने 50 लोगों की हड्डियों से संबंधित बीमारियों को जांचा। सामान्य रोग विशेषज्ञ डा. अखिलेश बंधु गुप्ता ने 52 लोगों का स्वास्थ्य जांचा। चमड़ी रोग विशेषज्ञ डा. साहिल पारुथी ने 7 लोगों की चमड़ी  से संबंधित बीमारियों को जांचा व उन्हें परामर्श दिया। वहीं ट्रस्ट की मोबाइल वैन में 51 लोगों ने अपने रक्त की भी जांच करवाई जिन्हें उनकी रिपोर्ट जल्द सौंप दी जाएगी। कैंप में 20 लोगों ने अपने परिवार पहचान पत्र व 15 लोगों ने अपने आयुष्मान कार्ड मौके पर ही बनवाए।
अंत में ग्रामीणों ने उनके गांव मे शर्मा परिवार द्वारा नि:शुल्क कैंप लगाए जाने पर तहेदिल से धन्यवाद किया। ग्रामीणों ने कहा कि शर्मा परिवार लगातार जनहित में लोगों के लिए इस तरह के कैंप लगाकर लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहा है। हम हमेशा इस परिवार के आभारी रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *