कुरुक्षेत्र। पूर्व मुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का कहना है कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, व्यापारी समेत तमाम कमेरे वर्ग बीजेपी-जेजेपी के विरुद्ध एकजुट हैं। सभी मिलकर इसबार कांग्रेस की सरकार बनाने जा रहे हैं। हुड्डा रोड समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। यहां पहुंचने पर हुड्डा का जोरदार स्वागत हुआ और समाज ने आने वाले चुनाव में कांग्रेस के समर्थन का ऐलान किया। हुड्डा ने इसके लिए समाज का आभार जताया। इस मौके पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ऐलान किया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर स्वामी गुरु ब्रह्मानंद जी के नाम पर विश्वविद्यालय बनाया जाएगा। ताकि समाज व आने वाली पीढ़ियां उनके शिक्षा, अध्यात्म में योगदान, त्याग, तपस्या व निस्वार्थ जीवन भाव से प्रेरणा लेती रहें।
कार्यक्रम में मौजूद समाज के गणमान्य लोगों से बातचीत करते हुए हुड्डा ने कहा कि आज हरियाणा में जनता के सामने दो विचारधाराएं हैं। एक बंटवारे की विचारधारा है और दूसरी भाईचारे की विचारधारा है। बीजेपी जाति-धर्म के नाम पर समाज में बंटवारे की राजनीति करती है जबकि कांग्रेस ने हमेशा भाईचारे व समाज में एकजुटता बढ़ाने की बात की। एक तरफ वो कांग्रेस है, जिसने एक ऐसा हरियाणा बनाया था, जो रोजगार देने, प्रति व्यक्ति निवेश और कानून व्यवस्था में अव्वल था। दूसरी तरफ वो बीजेपी है जिसने बेरोजगारी, अपराध व नशे में नंबर वन हरियाणा बनाया है। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान रोजगार, करियर, शिक्षा व निवेश के उद्देश्य से अन्य राज्य व देशों से लोग हरियाणा में आते थे। लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने आज प्रदेश की ऐसी हालत बना दी है कि खुद हरियाणा के युवाओं को रोजी-रोटी के लिए अपना प्रदेश और देश छोड़कर जाना पड़ रहा है।
खासतौर पर रोड समाज के युवा बढ़ती बेरोजगारी, खेती में नुकसान और भविष्य में किसी तरह के सुधार की उम्मीद ना होने के चलते सबसे ज्यादा देश से पलायन कर रहे हैं। कई गांवों में तो युवाओं का टोटा हो गया है। विदेश में हमारे जवान बेटों की मौत की खबरें आए दिन अखबारों में छपती रहती हैं। जो मां-बाप अपनी जमीन बेचकर डंकी के रास्ते बेटे को विदेश भेजते हैं, उन्हें लाखों रुपए लगाकर अपने बेटे की लाश मंगवानी पड़ती है। दुनिया में शायद इससे ज्यादा दर्दनाक और कुछ नहीं हो सकता। मां-बाप गांव में अकेले हैं और बेटे दूसरे देश में मजदूरी के लिए भटक रहे हैं।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश में छाई इस हताशा के लिए सरकार की नीतियां जिम्मेदार हैं। क्योंकि मां-बाप को इस सरकार के राज में अपने बच्चों का भविष्य सुरक्षित नजर ही नहीं आता। इसलिए वो कष्ट झेलकर भी अपने जिगर के टुकड़ों को अपने से दूर भेज देते हैं। बड़े दुर्भाग्य की बात है कि इस पलायन को रोकने की बजाए सरकार खुद हमारे युवाओं को युद्ध क्षेत्र इजराइल में भेज रही है। लेकिन आने वाला ऐसा नहीं रहेगा। हरियाणा में सरकार भी बदलेगी और प्रदेश के हालात भी बदलेंगे। आने वाला चुनाव तमाम हरियाणा वासियों के लिए इस सरकार से मुक्ति पाने का अवसर है। हरियाणा की जवानी को विदेशों में मजदूरी के लिए संघर्ष ना करना पड़े, इसके लिए लोग कांग्रेस को चुनने जा रहे हैं।
इस मौके पर हुड्डा ने किसानों के मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि रोड समाज समेत तमाम किसान वर्गों की मेहनत के बूते आज देश के अन्न भंडार भरे हैं। लेकिन मौजूदा सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। इन नीतियों में जरूरी संशोधन और कृषि को फायदा का व्यवसाय बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने महाधिवेशन में चर्चा की थी। खुद उनकी अध्यक्षता वाली कमेटी ने किसानों को एमएसपी की गारंटी, स्वामीनाथन आयोग के सी2 फार्मूले के तहत रेट देने, कर्जमाफी व सरकारी बीमा सुविधा देने की सिफारिश की है। कांग्रेस सरकार बनने पर इन सिफारिशों को लागू किया जाएगा।
पत्रकारों से बातचीत में हुड्डा ने ओलावृष्टि से किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र आदि जिलों में दो दिन पहले हुई ओलावृष्टि से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। सरकार तुरंत गिरदावरी कराकर किसानों को पूरा मुआवजा दे।
डॉ. राजेश वधवा