जब चुना गया प्रतिनिधि ही कमजोर हो तो हल्के में विकास कार्य कैसे होंगे
लाडवा, 31 जनवरी: समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने लाडवा के अम्बेडकर चौंक के आसपास के दुकानदारों से मुलाकात की और उनका हाल-चाल जाना।
समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा की कमी किसी भी सरकार में नहीं होती, कमी हमेशा जनता द्वारा चुने गए नुमाइंदो में होती है। उन्होंने कहा कि हम लोग भावनाओं व प्रलोभन में बहकर गलत प्रतिनिधि को अपना नेतृत्व करने का कार्य सौंप देते हैं। जिसके कारण हम लोग बाद में पीछे रह जाते हैं। उन्होंने कहा कि यदि सही समय पर सही नुमाइंदे को वोट देकर विधानसभा में भेजने का जनता काम करें तो लोगों के सभी काम होंगे और लाडवा हल्का दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा। उन्होंने कहा कि अब जो 2019 में लोगों ने अपना वोट देकर प्रतिनिधि चुना था वह सभी के सामने है कि लाडवा हल्के में कोई भी काम नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि अब 2024 के विधानसभा चुनाव में ऐसे प्रतिनिधि को वोट देकर विधानसभा में भेजने का काम करें। जो विधानसभा के अंदर जनता की मांगे व बातें उठाकर उनका समाधान कर सकें। उन्होंने कहा कि सरकार कभी भी अपने कार्यकाल में किसी भी विधानसभा में कार्य करवाने से पीछे नहीं रहती, हमेशा ही जनता की सेवा व उनके कार्य पूरे करवाने में लगी रहती है। परंतु जब प्रतिनिधि ही कमजोर हो तो काम कैसे हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब आने वाले विधानसभा में सही प्रतिनिधि देखकर ही अपने वोट का प्रयोग करें ताकि वह लाडवा हल्के का विकास करवा सकें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा करवाए ए जनहित के कार्य किसी से छुपे हुए नहीं है और आगे भी उनके द्वारा निरंतर कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार लोकसभा व विधानसभा चुनावों में ऐसे प्रतिनिधि को वोट देकर लोकसभा या विधानसभा में भेजने का काम करें। जो लाडवा हल्के को मानचित्र पर सबसे बढिय़ा और अच्छा हल्का बनाकर दिखा सकें। मौके पर चन्द्रमोहन अरोड़ा, हरीश कुमार, शुभम कुमार, सतपाल, संदीप कुमार, संजय कुमार, नवीन पोपली आदि मौजूद थे।
31 लाडवा 1: लाडवा के अम्बेडकर चौंक पर दुकानदारों के साथ समाजसेवी संदीप गर्ग।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *