अम्बाला/नारायणगढ़, 30 जनवरी
राजकीय महाविद्यालय नारायणगढ़ में इंटर्नल कंप्लेंटस कमिटी की अध्यक्षा डॉक्टर सीमा राना एवं उनकी टीम द्वारा, प्रिंसिपल भूपिन्दर के धीमान की अध्यक्षता में, आईक्यूएसी के तहत एक कार्यशाला का सफल आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सेक्शुअल हरासमेंट ऑफ वो मैन एट वर्क प्लेस, प्रिवेंशन, प्रोहिबीशन एवं रिड्रेसल एक्ट 2013 शीर्षक के तहत हुई। इसमें सभी प्रस्तुत प्रतिनिधियों को एक्ट 2013 के बारे में प्रेजेंटेशन, प्रश्नोत्री, चार्ट तथा हैंडबुक डिस्प्ले, केस स्टडीज तथा चर्चा के माध्यम से विस्तार में बताया गया तथा इस बारे में जागरूक रहने के लिए भी प्रेरित किया। प्राचार्या ने आईसीसी की कार्यप्रणाली तथा अधिकारों के बारे में विस्तार में बताते हुए कहा की कोई भी काम करने का स्थान एक सुरक्षित स्थान बनाने में सभी का योगदान आवश्यक है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य कार्यस्थल पर सभी प्रतिनिधियों को पॉश एक्ट -रोकथाम, निषेध एवं निवारण के बारे में जागरूक करना रहा।
इस अवसर पर आईसीसी के सदस्य, टीचिंग,एवं नोन टीचिंग स्टाफ सदस्य तथा अनेकों विद्यार्थी उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रो0 रेणु कुमारी ने किया। अंत में अध्यक्षा डॉ0 सीमा राणा ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया।