खेलों में देश में अग्रणी बना हरियाणा : नायब सैनी
कुरुक्षेत्र 30 जनवरी भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी ने कहा है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में खेलों के क्षेत्र में हरियाणा देश में अग्रणी बना है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने धाकड़ जवान तथा धाकड़ किसान के रूप में हरियाणा की जो पहचान बनाई है वह अपने आप में उल्लेखनीय है।
सांसद एवं प्रदेशाध्यक्ष नायब सिंह सैनी मंगलवार को द्रोणाचार्य स्टेडियम में समग्र शिक्षा द्वारा आयोजित राज्यस्तरीय पीएम श्री स्कूल खेल स्पर्धा के उदघाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उदघाटन कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने की। सांसद नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की आबादी कम होने के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्पर्धा में हरियाणा की भागीदारी देश में न केवल सर्वाधिक है बल्कि पदक विजेताओं की कतार भी लंबी है। हरियाणा ने खिलाडिय़ों को नए केवल करोड़ों के इनाम दिए हैं बल्कि योग्यता अनुसार नौकरियां भी दी हैं। हरियाणा खेलों का हब बनता जा रहा है जिसे अन्य प्रदेश भी अनुसरण कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश हर क्षेत्र में तरक्की कर रहा है ऐसे में शिक्षा क्षेत्र भी अछूता नहीं है। नई शिक्षा नीति 2020 के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न केवल शिक्षा के क्षेत्र को नई दिशा दी है बल्कि इसे रोजगारपरक बनाने पर भी जोर दिया है। इसी शिक्षा नीति के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित पीएम श्री स्कूल (प्रधानमंत्री स्कूल फ़ॉर राइजिंग इंडिया) खोले जा रहे हैं तथा देशभर में दो वर्षों में 14500 स्कूल खोलने का लक्ष्य है पहले चरण में 6201 स्कूल शुरू हो गए हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अगुवाई में पीएम श्री स्कूल योजना शुरू करने वाला हरियाणा देश का पहला राज्य है। अक्टूबर में केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की अगुवाई में करनाल में पीएम श्री विद्यालय योजना का शुभारंभ हुआ था। जिसमें 124 पीएम श्री स्कूल इसी सत्र से शुरू हो चुके हैं तथा 128 की पहचान की जा रही है। देश के 20 लाख से अधिक बच्चों को इस योजना का लाभ मिलेगा यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हरियाणा ने नए केवल सबसे पहले पीएम श्री स्कूल शुरू किया बल्कि राज्य स्तरीय खेलों का भी पीएम श्री स्कूलों का यह पहला आयोजन है।
उन्होंने प्रदेशभर से आए खिलाडिय़ों को इस प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
नगर परिषद की निवर्तमान अध्यक्षा उमा सुधा ने खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं दीं और खिलाडिय़ों की सुविधाओं व आयोजन के लिए हर सम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक सन्तोष शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया तो जिला शिक्षा अधिकारी रोहतास वर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पढा। कार्यक्रम का मंच संचालन सतबीर कौशिक ने किया। इस अवसर पर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी विनोद कौशिक खण्ड शिक्षा अधिकारी इंदु कौशिक, बीईओ बाबैन संतोष चौहान, बीआरसी लाडवा रामकरण, बीआरसी थनेसर निशा गुप्ता, एपीसी प्रदीप कुमार, राजेश, डॉ कृष्णा सहित अनेक विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
550 खिलाड़ी ले रहे हैं भाग
समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक सन्तोष शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता में लगभग 550 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। प्रदेश के सभी 22 जिलों से 11 लड़कों व 11 लड़कियों का दल अध्यापकों के प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंचा है। प्रदेश में कुल 124 पीएमश्री स्कूल हैं। इस स्पर्धा में जिला स्तरीय आयोजन में केवल प्रथम स्थान प्राप्त छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
8 स्पर्धाओं में दो दिन होंगे मुकाबले
समग्र शिक्षा की जिला परियोजना समन्वयक सन्तोष शर्मा ने बताया कि दो दिन चलने वाली इस प्रतियोगिता के अंतर्गत 8 स्पर्धा होंगी। लडक़े व लड़कियों दोनों वर्गों में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर की दौड़ के साथ ही 400 मीटर रिले रेस सम्पन्न होगी। इसके अलावा ऊंची कूद, लम्बी कूद, गोला फेंक व चक्का फेंक स्पर्धाएं भी दोनों वर्गों में होगी। प्रतियोगिता 31 जनवरी को सम्पन्न होगी।