कुरुक्षेत्र 29 जनवरी जिला खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले नियंत्रक कुरुक्षेत्र सुरेंद्र सैनी ने कहा कि जिला के बीपीएल व एएवाई कार्ड धारकों को मास जनवरी 2024 में गेहूं व बाजरे का वितरण किया जा रहा है। गेहूं की कम एलोकेशन के कारण मुख्यालय की आदेशानुसार अगर जिला का कोई बीपीएल व एएवाई कार्ड धारक गेहूं से वंचित रह जाता है तो उसे गेहूं की मात्रा के बराबर के बाजरा निशुल्क वितरित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जिला के एएवाई व बीपीएल कार्ड धारकों 2 लीटर सूरजमुखी का तेल 20 रुपये प्रति लीटर की दर से प्रति कार्ड व 1 किलोग्राम चीनी प्रति कार्ड 13.50 रुपये प्रति किलो की दर से वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि कोई भी लाभार्थी राशन से वंचित रह गया हो तो वह अपने किसी भी नजदीकी उचित मूल्य की दूकान/राशन डिपो पर जाकर अपना राशन प्राप्त कर सकते हैं। इस संबंध में यदि किसी लाभार्थी को शिकायत है तो वह सम्बन्धित सहायक खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी/निरीक्षक के कार्यालय या जिला खाद्य एवं पूर्ति नियन्त्रक कार्यालय कुरुक्षेत्र मे संपर्क कर सकता है अथवा विभाग के टोल फ्री पीडीएस हेल्पलाइन नंबर 1800-180-2087 व डीएफएससी कार्यालय के दूरभाष नंबर 01744-294418 पर व ई-मेल डीएफएससीकेआरकेएटदरेटएचआरवाई.एनआईसी.इन पर अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *