आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्प्ताल का प्लास्टिक व बर्न विभाग अस्प्ताल में आने वाले रोगियों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। सोमवार को प्लास्टिक सर्जन विभाग की अध्यक्षा डा. ए.जयंथि माला ने रोगियों का जांचा भी और अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी व बर्न से सम्बंधित विशेष जानकारी भी दी। डा. ए.जयंथि माला ने कहा कि आदेश अस्पताल में प्लास्टिक सर्जरी के तहत अंगों के पुननिर्माण, आग व केमिकल से जलने वाले रोगियों को उपचार, चेहरे व जन्म से ही अंगों के विकारोंं को प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया जाता है। इसके अलावा इंफेक्षन, सडक़ हादसे में लगी चोट व जख्म आदि के निशान को भी प्लास्टिक सर्जरी से ठीक किया जाता है। डा. ए.जयंथि माला ने बताया कि बच्चों के कटे-फटे होंठ, चिपके हुए तालु, पलकों की विकृति, नाक की सर्जरी, स्तन कैंसर की सर्जरी की सुविधा भी विशेष रूप से दी जा रही है। उन्होंने बताया कि यह विभाग चेहरे का फ्रेक्चर निर्धारण, जबड़े के फ्रेक्चर को ठीक करना, कान, नाक, चेहरे व खोपड़ी की जन्मजाम विकृतियों की सर्जरी की जा रही है। उन्होंंने बताया कि कईं बार चेहरे या शरीर के किसी हिस्से में चोट पर स्टीच्जि टांके लगाए जाते हैं लेकिन बाद में उसके निशान के कारण रोगी परेशान रहते है लेकिन अब अगर ऐसे रोगी आदेश में उपचार करवाते हैं तो चोट व जख्मों के निशान को प्लास्टिक सर्जरी से बिल्कुल ठीक कर दिया जाएगा। इसके अलावा डा. ए. जयंथि माला ने बताया कि आदेश अस्पताल में हेयर ट्रांसप्लांट भी बेहद बढिय़ा ढंग व तकनीक के साथ निम्र खर्चे पर किया जा रहा है। डा. ए.जयंथि माला ने कास्मेटिक सर्जरी को लेकर भी विशेष जानकारी उपलब्ध करवाई।