-बिना आईएमटी के घर घर रोजगार संभव नहीं, आईएमटी लगवाकर रहेंगे
-अंबाला मेरा परिवार और हमेशा परिवारिक रिश्ता निभाया है और आगे भी निभाता रहूंगा: विनोद शर्मा
अंबाला। पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा ने अपने दौरा कार्यक्रम के तहत अंबाला शहर विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जाकर 11वीं और 12वीं कक्षा में पढ़ने वाले बच्चों को साइकिल वितरित की। इस दौरान विनोद शर्मा ने गांव भड़ी, अहमा, कुर्बानपुर, सैनी माजरा, इस्माईलपुर और सुल्लर जाकर स्कूली बच्चों को साइकिल वितरण की। विनोद शर्मा ने कहा कि हर अभिभावक की इच्छा होती है कि उसका बच्चा पढ़ लिखकर नौकरी लगे। सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को एक गांव से दूसरे गांव में पढ़ाई के लिए जाने में बहुत समय लग जाता था जिसको देखते हुए यह फैसला लिया गया कि बच्चों को साइकिल वितरित की जाए। ताकि 11वीं 12वीं में पढ़ने वाले बच्चों का समय बच्चे और वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे सकें।
विनोद शर्मा ने कहा कि हर घर रोजगार उनकी प्राथमिकता है और यह तभी संभव हो सकता है जब अंबाला में आईएमटी लग जाए। शर्मा ने कहा कि वह आईएमटी लगवा कर रहेंगे। उन्होंने कहा कि अगर आज आईएमटी लगता है तो निश्चित तौर पर आने वाले 10 से 15 साल में हर घर रोजगार संभव हो सकता है। अंबाला में रोजगार न होने के कारण बच्चों को मजबूर होकर विदेश जाना पड़ रहा है और आईएमटी लगने के बाद विदेश जाने वाले युवाओं की संख्या में बेहद कमी आएगी। विनोद शर्मा ने कहा कि मैंने अंबाला को हमेशा अपना परिवार समझा है और हमेशा अपना परिवारिक रिश्ता निभा है। जब भी कोई आपदा आई है मैं हमेशा परिवार का सदस्य होने के नाते साथ रहा हूं। कोविड आया तो घर घर सेनिटाइजर बंटवाए, बाढ़ आई तो लोगों की मदद के लिए सामान भिजवाया। हर रविवार को मेडिकल कैंप लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें उन लोगों से बचना है जो केवल चुनाव आने से दो महीने पहले और चुनाव निकलने के बाद कुछ दिन ही नजर आते हैं। शर्मा ने कहा कि यदि आप लोगों ने ताकत दी तो एक बार फिर अंबाला शहर के लोगों की समस्याओं को दूर करने और घर घर रोजगार दिलाने के लिए काम किया जाएगा।
वहीं इस दौरान साइकिल हासिल करने वाले बच्चों ने भी पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का धन्यवाद किया। साईकिल मिलने पर छात्रों ने खुशी जताई और कहा कि साइकिल मिलने के बाद स्कूल जाने में लगने वाला समय की बचत होगी। इस अवसर पर छात्रों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री विनोद शर्मा का साइकिल देने पर धन्यवाद दिया। इस अवसर पर मदन मोहन घेल, राजकुमार गुप्ता, भड़ी से पूर्व सरपंच खेम सिंह, पूर्व सरपंच संदीप सिंह, अहमा से दर्शन सिंह, कुर्बानपुर से जरनैल सिंह व बलबीर सिंह, टंगैरिया-सैनी माजरा से भाग सिंह, इस्माइलपुर से पूर्व सरपंच बलकार सिंह, सुल्लर से जसमीत सिंह टोनी, सुखचैन सिंह सुखी, जगविंद्र नंबरदार, अमरिंद्र राणा, नवजोत शर्मा, खेम सिंह, लवली सिंह नंबरदार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *