शहीदों के त्याग व बलिदान का परिणाम है गणतंत्र दिवस, पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने किया अनाज मंडी पिहोवा में ध्वजारोहण, सांस्कृतिक कार्यक्रमों व शानदार झांकियों के साथ सम्पन्न हुआ गणतंत्र दिवस समारोह
पिहोवा 26 जनवरी पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि स्वामी विवेकानंद के विचारों को अपनाते हुए युवा देशभक्ति से प्रेरित होकर देश सेवा करने के लिए सेना भर्तियों में बढ़चढ़ कर भाग ले रहे है। भारतीय संविधान के माध्यम से देश के सभी धर्मों, संप्रदायों व वर्गों को समानता के अधिकार मिले है। आजादी की लड़ाई के दौरान और इसके बाद राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए हरियाणा के सपूतों ने वीरता और बलिदान की नई मिसाल कायम की थी। हमारा प्रदेश वीर सैनिकों की जन्मभूमि है। जहां पर हर दसवां व्यक्ति सेना में देश की सीमाओं पर अपनी सेवाएं दे रहा है।
पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन शुक्रवार को पिहोवा अनाज मंडी के प्रांगण में उपमंडल स्तर पर आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में उपमंडल वासियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस दौरान पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने उपमंडल स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने उपरांत परेड की सलामी ली। इससे पहले पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। विधायक रणधीर सिंह गोलन ने कहा कि देश की प्रगति के इस सफर में हरियाणा का महत्वपूर्ण योगदान है। हरियाणा ने प्रदेश के सामाजिक-आर्थिक विकास को नए आयाम प्रदान किए हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य एवं खेलों में हमने नई ऊंचाइयों को छूआ है। हरियाणा सरकार नीतियों और योजनाओं का देश के दूसरे राज्य अनुसरण कर रहे हैं। हमारा प्रदेश हरियाणा सद्भाव, सौहार्द, समान विकास, समरसता के साथ-साथ उन बदलावों का साक्षी रहा है, जिससे हर आदमी का जीवन सरल, सुगम और सुरक्षित हुआ है। जनसेवा और जनता के बीच दीवार बन चुकी व्यवस्था को सरकार ने न केवल बदलने का काम किया है, बल्कि ऐसी व्यवस्था देने का प्रयास किया है, जिसमें जन-जन को योजनाओं और सेवाओं का लाभ सरल तरीके से प्राप्त हो सके।
उन्होंने कहा कि सदियों की प्रतीक्षा और सदियों का अभूतपूर्व धैर्य, अनगिनत बलिदान, त्याग और तपस्या के बाद प्रभु श्री राम का मंदिर अयोध्या में स्थापित हुआ है। भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। हम सब उन अनगिनत राम भक्तों, उन अनगिनत कारसेवकों और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं। उन्होंने कहा कि गरीबों का अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने का सपना साकार करने के लिए चिराग योजना चलाई गई है। यही नहीं कौशल रोजगार निगम के माध्यम से कर्मचारियों की भर्ती में भी गरीब परिवारों के युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। सरकार ने कृषि, उद्योग, व्यापार, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि हर क्षेत्र में भी ई-गवर्नेंस के माध्यम से क्रांतिकारी बदलाव किए है। जिस प्रकार परिवार पहचान पत्र के डेटा से विभिन्न योजनाओं का लाभ लोगों को घर बैठे ही मिल रहा है, उसी प्रकार, कृषि क्षेत्र में मेरी फसल-मेरा ब्यौरा पोर्टल बनाकर किसान कल्याण की अनेक योजनाओं को इससे जोड़ा गया है।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में मार्च पास्ट में हरियाणा पुलिस की टुकड़ी प्रथम, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा की गल्र्ज गाइड स्काउट की टुकड़ी द्वितीय तथा डीएवी कॉलेज सीनियर डिविजन की एनसीसी की टुकड़ी तृतीय स्थान पर रही। गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न स्कूलों द्वारा मार्च पास्ट में हिस्सा लिया गया। इनमें हरियाणा पुलिस द्वारा मार्च पास्ट, डीएवी कालेज सीनियर विंग द्वारा एनसीसी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा द्वारा एनएसएस एवं गल्र्ज गाइड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धूलगढ़ गुलडेरा द्वारा स्काउट, डीएवी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय द्वारा फ्लैग मार्च तथा बाबा श्रवणनाथ वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा द्वारा बैंड की प्रस्तुति दी गई। इसके अतिरिक्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा, गीता मॉडल स्कूल, एसडीएसएन स्कूल, पंडित अनंत राम पब्लिक स्कूल, सीडी शिक्षा निकेतन, गुरु नानक देव अकादमी, बीएमएस ज्ञानदीप विद्यालय, शिव शिक्षा निकेतन, जेवियर ग्लोबल पब्लिक स्कूल, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा द्वारा पीटी शो की शानदार प्रस्तुति दी गई।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए गीता मॉडल स्कूल पिहोवा द्वारा संगीतमय योगा, गुरुकुल ज्योतिसर द्वारा मलखम, हेडवे बोल्ड स्कूल द्वारा वंदेमातरम, अक्षरा इंटरनेशनल स्कूल द्वारा देशभक्ति पर आधारित कोरियोग्राफी, सीडी पब्लिक स्कूल द्वारा हरियाणवी गीत मने कर दिया ऊंचा नाम मेरे हरियाणे का, बीएसएन सीनियर सैकेंडरी स्कूल द्वारा राजस्थानी गीता, एसआईएस अकादमी द्वारा देश भक्ति गीत, जेवियर ग्लोबल स्कूल द्वारा पंजाबी भंगड़ा, गुरु नानक देव अकादमी द्वारा राष्टï्रगान की प्रस्तुति दी गई। समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा हरियाणा सरकार की कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को प्रदर्शित करती झांकियां प्रस्तुत की गई। गणतंत्र दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले सभी स्कूलों के बच्चों को प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर आंगनबाड़ी वर्करों द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह के अवसर पर रंगोली बनाई गई। मंच का संचालन नित्यानंद शास्त्री द्वारा किया गया।
इस मौके पर राज्य मंत्री संदीप सिंह के पिता गुरनाम सिंह, उप मंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम, डीएसपी रजत गुलिया, तहसीलदार प्रियंका, एसडीओ कृषि विभाग मनीष वत्स, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, नगर पालिका प्रधान आशीष चक्रपाणि, उप प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढींगरा, जय सिंह पाल, जगपाल सिंह, राजेंद्र बाखली, महेश तलवाड़, बीडीपीओ इस्माईलाबाद अंकित पुनिया, गुरनाम सिंह मलिक, मण्डल अध्यक्ष राकेश पुरोहित, नगर पालिका सचिव मोहनलाल, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र सिंह व सभी नगर पालिका पार्षद तथा सभी गांवों के सरपंचों सहित विभिन्न स्कूलों के अध्यापकगण तथा अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।
बाक्स
स्वतंत्रता सेनानियों, वीरांगनाओं व उनके परिजनों को किया सम्मानित
समारोह में स्वतंत्रता सेनानी एवं शहीदों के परिजनों को पूंडरी विधायक रणधीर सिंह गोलन द्वारा शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया, जिसमें स्व. मुख्तयार सिंह की पत्नी सुरजीत कौर, तजेंद्र सिंह पुत्र ज्ञानीवीर, सुनीता पत्नी शहीद सुशील कुमार, सतपाल कौर पत्नी शहीद सुरजीत सिंह, सुरजीत कौर पत्नी शहीद अमरीक सिंह, सत्या देवी पत्नी शहीद ओम प्रकाश, सुरिंद्र कौर पत्नी शहीद मेला सिंह, सिमरजीत कौर पत्नी शहीद लखविंद्र सिंह, मंजीत कौर पत्नी शहीद निशान सिंह, सुरक्षा देवी पत्नी शहीद श्यामलाल, हुकम सिंह पुत्र बलबीर सिंह शामिल रहे। इसके अतिरिक्त गैलेंट्री अवार्ड के लिए रवेल सिंह कीर्ति चक्र व भजन सिंह सेना मेडल को भी सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *