जिला परिषद की चेयरमैन कंवलजीत कौर ने किया उपमंडल शाहबाद में ध्वजारोहण, पुलिस के जवानों व विभिन्न स्कूल-कॉलेजों ने शानदार परेड का किया प्रदर्शन, उल्लेखनीय कार्य करने वालों को किया सम्मानित

वस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लंबा संघर्ष किया।
जिला परिषद कुरुक्षेत्र की चेयरमैन कंवलजीत कौर शुक्रवार को शाहबाद अनाज मंडी के प्रांगण में उपमंडल स्तर पर आयोजित 75वें गणतंत्र दिवस समारोह में उपमंडल वासियों को संबोधित कर रही थी। इससे दौरान जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने गणतंत्र दिवस के उपमंडल स्तरीय समारोह में राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया और परेड का निरीक्षण करने उपरांत परेड की सलामी ली। इससे पहले जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने शहीद स्मारक पर जाकर शहीदों को पुष्प चक्र अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिप चेयरमैन कंवलजीत कौर ने आजादी के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले सभी ज्ञात-अज्ञात शहीदों के साथ-साथ उन जांबाज जवानों को भी सलाम करते कहा कि गणतंत्र दिवस का यह पर्व हमारे देशभक्तों के त्याग, तप और बलिदान से जुड़ा हुआ है। आजादी हासिल करने के लिए हमें एक लम्बा संघर्ष करना पड़ा। इसके लिए अनेक महान स्वतंत्रता सेनानियों, अमर शहीदों और देशभक्तों ने अंग्रेजी हुकूमत की अमानवीय यातनाएं सही और अपना अमूल्य बलिदान भी दिया।
उन्होंने कहा कि सरकार ने युद्ध के दौरान शहीद हुए हरियाणा के सैनिकों और अर्ध-सैनिक बलों के जवानों की अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये कर दी है। इसी प्रकार, आईईडी ब्लास्ट में शहीद होने पर भी अनुग्रह राशि 20 लाख रुपये से बढ़ाकर 50 लाख रुपये की गई है। अब तक शहीदों के 367 आश्रितों को अनुकम्पा के आधार पर नौकरी भी प्रदान की गई है। सरकार ने गांवों के विकास में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं को 50 प्रतिशत प्रतिनिधित्व दिया है। स्वामित्व योजना के तहत प्रदेश को लाल डोरा मुक्त बनाना व महिलाओं के लिए आजीविका के अवसर बढ़ाने के लिए एक-तिहाई राशन डिपो महिलाओं को देने का प्रावधान किया है। अटल किसान मजदूर कैंटीन व वीटा बिक्री केन्द्रों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा गया है। बहन-बेटियों को उच्चतर शिक्षा की सुविधा प्रदान करने के लिए सरकार ने 20 किलोमीटर के दायरे में एक कॉलेज स्थापित किया है। प्रदेश में 76 नए कॉलेज बिना मांग के खोले गए हैं। इनमें आधे से अधिक लड़कियों के हैं।
जिप चेयरमैन ने कहा कि भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से देशवासियों को सदियों के धैर्य की धरोहर के रूप में श्रीराम का मंदिर मिला है। राम के इस काम में कितने ही लोगों ने त्याग और तपस्या की पराकाष्ठा दिखाई है। हम सब उन अनगिनत रामभक्तों, उन अनगिनत कारसेवकों और उन अनगिनत संत महात्माओं के भी ऋणी हैं। देश की आजादी से लेकर लम्बे समय तक गरीब कल्याण की बातें तो की जाती रही, लेकिन उनका लाभ पात्र व्यक्ति तक नहीं पहुंच पाया। परंतु मौजूदा सरकार ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के दर्शन के अनुरूप प्रदेश के सभी परिवारों का पहचान पत्र बनाया, जिससे पात्र परिवारों को घर बैठे ही सरकारी योजनाओं का लाभ देना सुनिश्चित किया गया।
उपमंडल अधिकारी पुलकित मल्होत्रा ने उपमंडल वासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम में परेड के दौरान हरियाणा पुलिस के जवान, सतलुज एसएस स्कूल, विश्वास पब्लिक स्कूल, डिवाइन पब्लिक स्कूल, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शाहबाद ने शानदार मार्च पास्ट की प्रस्तुती दी। इसके साथ-साथ विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। उपमंडल प्रशासन द्वारा स्वतंत्रता सेनानी, वार विडो तथा उनके परिजनों तथा उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। एसडीएम पुलकित मल्होत्रा ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डीएसपी रणधीर सिंह, तहसीलदार अशोक कुमार, नायब तहसीलदार बलविंदर सिंह, बीईओ डा. एसएस आहुजा, नगर पालिका सचिव बंबूल मलिक, मार्किट कमेटी सचिव कृष्ण मलिक, मंडल अध्यक्ष मुल्ख राज गुंबर, बलदेव राज सेठी, थाना प्रभारी राजपाल जिला परिषद सदस्य रमेश पाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *