पिहोवा 25 जनवरी – राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पिहोवा के प्रांगण में वीरवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम में उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने सभी लोगों को अपने मत का उचित उपयोग करने बारे बताया।
एसडीएम सोनू राम ने कहा कि प्रत्येक मतदाता को पूरी सूझ-बूझ से अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। इसके अतिरिक्त उन्होंने स्कूली छात्राओं को चुनाव प्रणाली व चुनाव आयोग के विषय में विस्तृत जानकारी दी। उन्होने कहा कि 14वें मतदाता दिवस की थीम मेकिंग एवरी वोट काउंट नो वोटर टू बे लेफ्ट बिहाइंड रहेगी। उन्होंने छात्राओं को अपने मताधिकार का प्रयोग जागरूक व सचेत होकर करने के लिए प्रेरित किया तथा किसी के भी बहकावे में आकर अपना वोट खराब नहीं करने बारे छात्राओं को जागरुक किया। इसके अतिरिक्त उन्होंने ठ्ठशह्लड्ड ऑप्शन के विषय में भी छात्राओं को बताया ।
उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम द्वारा मतदाता दिवस पर सभी को शपथ दिलवाई गई। इसमें छात्राओं को सचेत होकर मतदान करने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र गर्ग द्वारा छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया के विषय में बताया गया। प्रधानाचार्या सुशीला गुप्ता ने चुनाव आयोग का महत्व बताया व छात्राओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों के बीएलओ भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में नए मतदाताओं को वोटर कार्ड दिए गए। कार्यक्रम में विश्वबंधु, नायब सिंह, शमशेर सिंह, मीनू, श्वेता तथा संजीव जिंदल सहित विद्यालय के सभी सदस्य व छात्राएं उपस्थित थीं।