पिहोवा 25 जनवरी – उपमंडल अधिकारी नागरिक सोनू राम ने कहा कि उपमंडल पिहोवा में 75वें गणतंत्र दिवस समारोह को पूरे हर्षोल्लास व उमंग के साथ मनाया जाएगा। गणतंत्र दिवस समारोह उपमंडल पिहोवा की अनाजमंडी में मनाया जाएगा, जिसके लिए सम्बधित विभागों द्वारा सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।
एसडीएम सोनू राम ने बताया कि 26 जनवरी 2024 को उपमंडल पिहोवा की अनाजमंडी में गणतंत्र दिवस समारोह मनाया जाएगा। समारोह में पूंडरी के विधायक रणधीर सिंह गोलन बतौर मुख्यातिथि राष्टï्रीय ध्वज फहराएंगे तथा परेड की सलामी लेंगे। गणतंत्र दिवस समारोह प्रात: 9.45 बजे शहीदी स्मारक पर पुष्पांजलि से आरंभ होगा। एसडीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा शानदार झांकियां प्रस्तुत की जाएंगी। इसके अतिरिक्त चयनित स्कूलों के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगी। उन्होंने सभी उपमंडलवासियों को गणतंत्र दिवस समारोह देखने के लिए अनाजमंडी पिहोवा में आंमत्रित किया।