माता शाकुम्भरी देवी जयन्ती पर किया भव्य भजन संध्या का आयोजन
लाडवा, 25 जनवरी: लाडवा-रादौर मार्ग पर गांव बन मोड़ पर नजदीक बने माता शाकुम्भरी देवी मंदिर में माता शाकुम्भरी देवी जयन्ती को लेकर मंदिर समिति द्वारा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में समाजसेवी संदीप गर्ग ने भजन संध्या का दीप प्रज्जवलित कर शुभारंभ किया।
मंदिर समिति के सचिव विशाल गर्ग ने बताया कि माता शाकुम्भरी देवी जयन्ती पर एक भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भजन गायिका विधि गर्ग व मीत लाडला द्वारा महामाई का गुणगान किया गया। वहीं समाजसेवी संदीप गर्ग ने श्रद्धालुओं को अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार के आयोजन होते रहने चाहिए। इससे आपसी भाईचारा बढ़ता है। वही समिति के सदस्यों द्वारा समाजसेवी संदीप गर्ग को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मौके पर हरबिलास गर्ग, सतप्रकाश शर्मा, सुमित गर्ग, एसके गर्ग, नरेश गर्ग, वीरेंद्र कुमार, संदीप गोयल, भगवानदास अरोड़ा, संजय गर्ग, अनुज गर्ग, घनश्याम काम्बोज आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *