कार्यक्रम में शहर की लगभग तीन दर्जन से ज्यादा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने लिया भाग।
श्री रामचंद्र जी से हमें एक अच्छे पुत्र, भाई, पति, राजा, सखा का मिलता है संदेश : अंकुश गोयल।
लाडवा 23 जनवरी
अयोध्या में श्री राम लला की प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में श्री राम नाम प्रचार सेवा समिति लाडवा के तहत लगभग शहर की तीन दर्जन से ज्यादा सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने मिलकर शिवाला रामकुंडी परिसर में संयोजक सुनील गर्ग की अगुवाई में एक भव्य भजन संध्या व महा आरती का आयोजन किया। जिसके मुख्य अतिथि प्रसिद्ध समाजसेवी एवं उद्योगपति विजेंद्र गोयल, विशिष्ट अतिथि एडुस्कोप आइल्ज के डायरेक्टर अंकुश गोयल रहे। जबकि अध्यक्षता शिवाला रामकुंडी संस्था के प्रधान एवं पार्षद रोहित गर्ग ने की। मंच का सफल संचालन अरविंद सिंहल एडवोकेट ने किया।
मुख्य अतिथि विजेंद्र गोयल ने भगवान श्री राम, माता सीता व भाई लक्ष्मण का प्रारूप बने का स्वागत करने के बाद कहा कि आज बड़े हर्ष का विषय है कि पूरे भारतवर्ष में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में श्री राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की खुशी दीपोत्सव के रूप में मनाई जा रही है। यह खुशी हमें लगभग 500 वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त हुई है। विशिष्ट अतिथि एडुस्कोप आईल्ज के डायरेक्टर अंकुश गोयल ने कहा कि हमें भगवान श्री राम से एक आदर्श भाई, पति, पुत्र, सखा व राजा का संदेश मिलता है। इसीलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम कहते हैं। इस अवसर पर एक भव्य भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध भजन गायक अश्वनी शर्मा एंड पार्टी ने अपनी मधुर आवाज में संगीतमय श्री राम के भजनों से लोगों को भाव विभोर कर दिया। संस्था की ओर से सभी सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया गया। संस्थाओं ने भंडारे लगाए हुए थे। संस्था की ओर से मुख्य अतिथि विजेंद्र गोयल व अंकुश गोयल को अंग वस्त्र पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। अंत में श्री राम जी, माता सीता व भाई लक्ष्मण जी की महा आरती की गई। पूरे शिवाला रामकुंडी परिसर में इतनी भीड़ थी कि तिल रखने की भी जगह नहीं थी। इसके बाद लोगों ने रंगीन आतिशबाजी का आनंद लिया। मंच का सफल संचालन अरविंद सिंघल एडवोकेट ने किया। इस अवसर पर समिति संयोजक सुनील गर्ग, प्रवेश व्यास, सुनील भट्ट, सुनील गोयल, डॉ अमृत गर्ग, दुर्गेश गोयल, नवीन गर्ग, रोहित गर्ग, विकास कंसल, विकास बंसल, शालू बंसल, नरेश बंसल, अमित कंसल, योधराज बंसल एडवोकेट सहित शहर के अनेक गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *