15 साल से तीनों ही विधायकों के कार्याकाल में लाडवा हल्के ने कोई तरक्की नहीं की
लाडवा, 18 जनवरी: समाजसेवी एवं नेता संदीप गर्ग ने कहा कि लाडवा हल्के को अभी तक तीन विधायक मिले हैं। परंतु लाडवा हल्का आज भी पिछड़ा हुआ है। यही कारण है कि तीनों विधायक जनता के कार्य को करवाने में सफल नहीं हो पाए, तभी आज कार्य अधूरे है और जनता तीनों ही विधायकों से खुश नहीं हो सकें।
समाजसेवी संदीप गर्ग गुरूवार को लाडवा अनाजमंडी में स्थित अपने कार्यालय में युवाओं से बातचीत करते हुए बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि लगभग 15 साल से लाडवा हल्के को अभी तक तीन विधायक मिले हैं। परंतु किसी के कार्यकाल में लाडवा हल्के ने कोई तरक्की नहीं की है। उन्होंने कहा कि जब से लाडवा हल्का बना है तभी से वह अभी तक सीमित दायरे में ही सिमटा पड़ा है। उन्होंने कहा कि न तो कोई भी विधायक लाडवा हल्के को लड़कियों के लिए कॉलेज दिला सका है और न ही लाडवा की जो सबसे प्रमुख मांग बाईपास की है उसे ही पूरा करवा सका है। उन्होंने कहा कि सिर्फ यह नेता चुनाव के समय में तो बड़े-बड़े वायदे कर देते हैं कि एक बार आशीर्वाद दीजिए उसके बाद लाडवा हल्के का चहुमुखी विकास करवाया जाएगा। परंतु वोट लेने के बाद पूरे पांच साल तक जनता के बीच जाकर नहीं देखते कि जनता का क्या हाल है। उन्होंने कहा कि इस बार 2024 के लोकसभा व विधानसभा चुनावों में ऐसे नेता को लोकसभा या विधानसभा में भेजने का काम करें। जो लाडवा हल्के की जनता का दुख दर्द को समझ सके और लाडवा हल्के को विकास की ओर लेकर जा सकें। मौके पर घनश्याम काम्बोज, रविप्रकाश, विजय काम्बोज, अमन सैनी, दीपक दहिया, दलजीत सिंह, दीपक चौधरी, राजेश कुमार, राहुल आदि मौजूद थे।