लाडवा, 18 जनवरी :
भारत विकास परिषद लाडवा द्वारा 11 फरवरी दिन रविवार को के बी स्कॉलर्स स्कूल में बसंत उत्सव मनाया जाएगा। जिसमें विभिन्न विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। प्रकल्प प्रमुख अमित कंसल ने बताया कि बसंत पंचमी का प्रत्येक विद्यालय और विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों के लिए विशेष महत्व होता है क्योंकि बसंत पंचमी को विद्या की देवी माता सरस्वती का जन्मदिन होता है। इसलिए भारत विकास परिषद ने निर्णय लिया कि बच्चों में छिपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए वसंतोत्सव का आयोजन किया जाये जिसमें विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता कराई जाएगी। परिषद ने निर्णय लिया कि कुल 14 प्रकार की प्रतियोगिता कराई जाएगी जिनमें फैंसी ड्रेस, एकल नृत्य, समूह नृत्य, बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट ,राखी मेकिंग, कलरिंग, पेंटिंग,कोलाज मेकिंग, काइट मेकिंग,मेहंदी, फेस पेंटिंग,सलाद सज्जा, पॉट सज्जा और मॉक टेस्ट प्रतियोगिता के माध्यम से बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए तीन ग्रुप बनाए गए हैं – तीसरी से पाँचवीं, छठी से आठवीं और नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए अलग अलग ग्रुप बनाए गए हैं। प्रतियोगिताओं को भी अलग अलग ग्रुपों में बांटा गया है जिसमें ग्रुप ए में मॉक टेस्ट, ग्रुप बी में एकल नृत्य, ग्रुप सी में समूह नृत्य, ग्रुप डी में फैंसी ड्रेस , ग्रुप ई में बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट और राखी मेकिंग, ग्रुप एफ में कलरिंग और पेंटिंग, ग्रुप जी में कोलाज मेकिंग, काइट मेकिंग और मेहंदी तथा ग्रुप एच में फेस पेंटिंग , सलाद डेकोरेशन और पॉट डेकोरेशन होगा। कोई भी प्रतियोगी एक से अधिक प्रतियोगिताओं में भाग ले सकता है परंतु वह एक ग्रुप में से एक ही प्रतियोगिता में भाग ले सकता है ।