कुरुक्षेत्र 18 जनवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दूरदर्शी विजन, सशक्त नेतृत्व और सुशासन की बदौलत विकसित भारत संकल्प यात्रा-जनसंवाद के माध्यम से केंद्रीय योजनाओं का लाभ आज देश के कोने-कोने तक पहुंच रहा है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक का जीवन संवर रहा है।
विधायक सुभाष सुधा वीरवार को अर्बन क्षेत्र में विकसित भारत संकल्प यात्रा एवं जनसंवाद कार्यक्रम को लेकर इंद्रा कॉलोनी में दक्ष प्रजापति धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कई बार जागरूकता की कमी से या दूसरे कारणों से कुछ लोग सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं। ऐसे लोगों तक पहुंचाना सरकार अपना दायित्व समझती है। आवासहीनों को घर, देश के नागरिकों को मुफ्त में इलाज, महिलाओं को निशुल्क गैस कनेक्शन, छोटे व्यापारियों को पीएम स्वनिधि के जरिये ऊपर उठाने का काम, किसानों को सम्मान निधि सहित फसल बीमा योजना का लाभ दिया है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के साथ देश के करोड़ों लोगों का जुड़ना अपने आप में अभूतपूर्व है।
उन्होंने यात्रा के मकसद को स्पष्ट करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का सबसे बड़ा मकसद यह है कि कोई भी हकदार सरकारी योजना के लाभ से छूटना नहीं चाहिए। उन्होंने विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न विभागों की ओर से लगाई गई स्टॉल का अवलोकन हुए नागरिकों से आह्वान किया कि विकसित भारत-जनसंवाद-संकल्प यात्र‘ में पहुंच कर सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें और लाभ उठाएं। आमजन इन कार्यक्रमों अधिकाधिक संख्या में आएं और अपनी पात्रता अनुसार सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। उन्होंने मौके पर उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे जागरूकता कैंप में आने वाले हर व्यक्ति का पूर्ण सहयोग करें।
उन्होंने लाभार्थियों को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, जल जीवन मिशन सहित अन्य योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान लाभार्थियों व आम नागरिकों को सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों पर आधारित ब्रॉशर, कलेंडर सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण भी किया गया। विधायक ने इस दौरान सभी को हमारा भारत-विकसित भारत का संकल्प भी दिलाया। इस मौके पर जिला नगर आयुक्त पंकज सेतिया, नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देवेंद्र नरवाल, नगर परिषद के अभियंता सुरेंद्र, दक्ष प्रजापत धर्मशाला के प्रधान दर्शन लाल, उप प्रधान मोहन सिंह, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन कृष्ण कुमार पांचाल, नगर परिषद थानेसर के जेई महेंद्र पाल, नारंग, नरेश आदि गणमान्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *