हलके को तरक्की की ओर बढ़ते देखना है सपना
बाबैन, 17 जनवरी: नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग ने कहा कि वे लाडवा हल्के की जनता की सेवा करने के लिए लाडवा हल्के में आए हैं। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा जो भी कार्य करवाए जा रहे हैं वे जनता की भलाई के लिए हैं ।
बुधवार को नेता एवं समाजसेवी संदीप गर्ग लाडवा स्थित अपने कार्यालय में गांव टाटकी के ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से अनेक योजनाएं लाडवा हल्के की जनता के लिए चलाई जा रही है, जैसे की मात्र 5रुपए में भरपेट भोजन, इसके साथ-साथ कई गांव में सिलाई सेंटर, समय-समय पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, इसके अलावा एक एंबुलेंस मात्र 500रुपए में मरीज को कहीं पर भी लाडवा से 70 किलोमीटर तक के अंदर किसी भी अस्पताल में लेकर जाना। इसके अलावा एक मेडिकल वैन, उन्होंने कहा कि आगामी दिनों में उनकी ओर से और भी कई योजनाएं लाडवा हल्के की जनता के लिए लाडवा हल्के की जनता को समर्पित की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि इस समय भयंकर सर्दी पड़ रही है और सभी लाडवा हलके के लोग अपने आप को सर्दी से बचा कर रखें और अपना ख्याल रखें। उन्होंने कहा कि उनके द्वारा कई खेल नर्सरी में भी गोद ली हुई है। जिसके माध्यम से लाडवा हल्के के युवा बड़े खिलाड़ी बनने के लिए, उन खेल नर्सरींयों से लाभ उठा रहे हैं। वहीं गांव टाटकी सरपंच रणबीर सिंह ने नेता एवं समासेवी संदीप गर्ग द्वारा करवाए जा रहे विकास कार्यों की प्रसंशा करते हुए कहा कि संदीप गर्ग द्वारा जो भी विकास कार्य लाडवा हल्के में करवाए जा रहे हैं, आज तक न तो किसी नेता ने करवाए हैं और न ही करवा सकते हैं। वहीं मौके पर सरपंच रणबीर सिंह, वेद प्रकाश, राजिंद्र, महाकोम सिंह आदि उपस्थित थे।