बाबैन 17 जनवरी पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने कहा कि सरकार डिजिटल इंडिया के तहत लोगों को अब घर बैठे ऑनलाइन सरकारी योजनाओं को लाभ मिल रहा है। अब लोगों को भटकने की आवश्यकता नहीं। सरकार खुद उनके पास चलकर आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सरकार अंत्योदय के सपने को साकार करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और यह यात्रा इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। एक ही स्थान पर लोगों को योजनाओं का लाभ मिल रहा है।
पूर्व विधायक डा. पवन सैनी बुधवार को बाबैन ब्लॉक के गांव झंडौला व भूखड़ी में वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के संकल्प को लेकर सरकार द्वारा चलाई जा रही विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर आयोजित कार्यक्रमों में ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। इससे पहले पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने योजनाओं की जानकारी लेने, पीएमएवाई, पीएम स्वनिधि, परिवार पहचान पत्र में शुद्धिकरण समेत विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और सरकार की योजनाओं का लाभ ले चुके लाभार्थियों से बातचीत की। इस दौरान ऑनलाइन सेवाओं के माध्यम से काफी लोगों को मौके पर ही सरकारी योजनाओं को लाभ दिया गया। पूर्व विधायक ने कहा कि नमो व मनो के प्रयासों से व्यवस्था परिवर्तन का दौर चला है, उसी का परिणाम है कि समाज के अंतिम व्यक्ति को घर बैठे सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। सरकार की योजनाओं से वंचित लोगों को भी लाभ देने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प एवं जनसंवाद यात्रा एक मील का पत्थर साबित होगी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यमसे महिलाओं को मुफ्त में गैस के कनेक्शन दिए हैं और करोड़ों लोगों को मुफ्त में अनाज देने का काम मोदी की गारंटी वाली सरकार ने किया है। मोदी सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील है। इस मौके पर पूर्व विधायक ने सभी को भारत देश को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार करने की शपथ दिलवाई। इस मौके पर गांव झंडौला की सरंपच प्रिंयका रानी, गांव भूखड़ी की सरपंच मीनू, राहुल, अनिल कुमार, ग्राम सचिव मेनका, सोमनाथ, सुरेश कश्यप, सतबीर मंगोली, विकास शर्मा जालखेड़ी, जसविंद्र सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।