कुरुक्षेत्र, 17 जनवरी। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने गुरुवार को कुलपति कार्यालय में एमएलएन कॉलेज, यमुनानगर की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. रितु कुमार द्वारा अंग्रेजी भाषा में लिखित कविता संग्रह ‘अन्प्रुन्ड वर्सिज’ पुस्तक का विमोचन किया। इस अवसर पर कुवि कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने पुस्तक की लेखिका डॉ. रितु कुमार को बधाई देते हुए कहा कि इस पुस्तक से विद्यार्थियों को सामाजिक, सांस्कृतिक व शैक्षणिक विषयों पर अहम जानकारी प्राप्त होगी जो उनके ज्ञानवर्धन में सहायक होगी। इस पुस्तक के माध्यम से पाठकों एवं विद्यार्थियों कविता लेखन के बारे में, जीवन के विभिन्न पहलुओं तथा सामाजिक समसरता के लिए प्रेरणा मिलेगी।
इस अवसर पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. अनिल वशिष्ठ, अंग्रेजी विभाग की अध्यक्षा प्रो. रश्मि वर्मा, विदेशी भाषा विभाग के अध्यक्ष प्रो. ब्रजेश साहनी, गुरूनानक गर्ल्स कॉलेज, यमुनानगर की डायरेक्टर डॉ. विरेन्द्र गांधी मौजूद थे।