शाहबाद 16 जनवरी कल्याणा राजकीय स्कूल के मुख्याध्यापक ज्ञानचंद सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सपना है कि अगले 23 सालों में भारत विकसित राष्ट्रों की सूची में शामिल हो। यह तभी संभव होगा जब हर जिम्मेदार व्यक्ति कत्र्तव्य का पूरी निष्ठा व ईमानदारी से निर्वहन करेगा। मुख्याध्यापक ज्ञानचंद सैनी मंगलवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान शाहबाद उपमंडल के गांव कल्याणा में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
मुख्याध्यापक ज्ञानचंद सैनी ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जाकर योग्य व जरुरतमंद लोगों को सरकार की योजनाओं का फायदा पहुंचाने का काम किया जा रहा है। यात्रा के दौरान हर गांव में पेंशन, राशन कार्ड, आधार अपडेशन, बीपीएल, आयुष्मान कार्ड बनाने के काम मौके पर हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति के अर्थ को बदला है। आज प्रदेश में नौकरियां मेरिट पर मिल रही हैं। गरीबों के बच्चे अफसर बन रहे है। आज 14 फसलों की खरीद एमएसपी पर हो रही है। सरकार विकास व जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयासरत है। अंतिम व वंचितों को वरीयता केंद्र व राज्य सरकार का मूल मंत्र है। सरकार ने समाज के ऐसे वंचितों को वरीयता दी, जो दशकों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित थे और उनकी सुध लेने वाला भी कोई नहीं था।
उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति का विकास ही राष्ट्र का विकास है। सरकारी योजनाओं पर सबसे पहला हक गरीबों का है। सरकार की ओर से गरीबों के लिए जितनी अधिक योजनाएं बनेंगी, समाज उतना ही सुखी होगा। सरकार गरीबों और वंचितों के विकास के लिए प्रयत्नशील है। इस मौके पर सरपंच प्रवेश कुमार, मलकीयत सैनी, प्रदीप कुमार, सचिव रोहताश, गुरजिंद्र सिंह, संदीप धीमान, जितेंद्र पाल, सोनिया सैनी, रीना सेठी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।