भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने जिला स्तरीय पोषक अनाज उत्सव का किया शुभारंभ, सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा व पूर्व विधायक डा.पवन सैनी ने किया किसान मेले का अवलोकन, किसानों से की अपील रासायनिक खादों व कीटनाशक दवाइयों का विशेषज्ञों की राय के बाद करें प्रयोग
लाडवा 16 जनवरी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाकर देश व समाज को जहर युक्त खाद्य सामग्री से निजात दिलानी होगी। इस प्राकृतिक खेती के लिए केंद्र और राज्य सरकार की तरफ से योजनाओं को अमलीजामा पहनाया गया है। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मोटे अनाज का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने का काम किया है। इस मोटे अनाज का प्रयोग करने से अपने भोजन की थाली को जहर मुक्त बनाया जा सकता है।
प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी मंगलवार को लाडवा में कृषि एवं किसान कल्याण विभाग की तरफ से आयोजित जिला स्तरीय पोषक अनाज उत्सव के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मिशन के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे। इससे पहले प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद नायब सिंह सैनी, विधायक सुभाष सुधा, पूर्व विधायक डा.पवन सैनी ने विधिवत रूप से जिला स्तरीय पोषक अनाज उत्सव के अंतर्गत खाद्य सुरक्षा मिशन के कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके उपरांत जिला स्तरीय पोषक अनाज उत्सव का अवलोकन भी किया तथा किसानों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को सुना और उनका समाधान करने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान कृषि विभाग की योजनाओं को अंतर्गत लाभार्थियों को सम्मानित भी किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने हमेशा किसानों के हित की बात की है। इस सरकार ने प्रधानमंत्री कृषि सम्मान समृद्धि योजना के तहत सीधा किसानों के खातों में दवाइयों व अन्य कार्यों के लिए पैसा जमा करवाने का काम किया है। इसके अलावा किसानों की फसलों का एमएसपी देने का काम किया है और सरकार का प्रयास है किसानों की आय को दुगना किया जाए। विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में कई योजनाएं लागू की है इन योजनाओं के तहत किसानों को पॉलीहाउस लगाने, फव्वारा प्रणाली से सिंचाई करने के लिए भारी भरकम सब्सिडी देने का काम किया है। पूर्व विधायक डा. पवन सैनी ने मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि इस सरकार ने किसानों के जीवन को सहज और सरल बनाने का काम किया है। यह सरकार हमेशा किसानों के सुख दुख के बारे में चिंता करके योजनाएं तैयार करती है।
इस मौके पर वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. हरिओम ने किसानों को प्राकृतिक खेती अपनाने पर बल दिया। उन्होंने देसी गाय के गोबर व मूत्र से जीवों अमृत बनाकर फसलों में डालने की सलाह दी। डा. अनुज कुमार वैज्ञानिक भारतीय गेहूं एवं जो अनुसंधान केंद्र करनाल ने किसानों से मोटे अनाज की खेती व खानपान में महत्व के बारे में बताया। डा.सीवी सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक ने बाजरा, रागी, सामक, कोंधरा,को चीना अनाज के बारे में किसानों से चर्चा की। इस मोके पर एसडीएम लाडवा नसीब सिंह, डा. सुरेंद्र मलिक उप निदेशक कृषि विभाग डा. जितेंद्र मेहता उप मंडल कृषि अधिकारी, डा. शशि पाल शर्मा, डा.मनीष वत्स, डा.अनिल चौहान, डा.अमित कांबोज व लगभग एक हजार किसानों ने इस मेले में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *