शाहाबाद /आदेश : मोहड़ी स्थित आदेश अस्पताल के न्यूरो सर्जन पुनीत सिंघल ब्रेन और स्पाईन रोगियों के लिए वरदान बने हैं। इस बीमारी से सम्बंधित रोगियों को बेहतर उपचार आदेश के न्यूरो सर्जन विभाग की टीम दे रही है। मंगलवार को डा. पुनीत सिंघल ने लोगों को मस्तिष्क और रीढ़ की हड्डी की बीमारियों के बादे में बताया। न्यूरो सर्जन डा. पुनीत सिंघल ने कहा कि कईं बार रोगियों को सिर दर्द की शिकायत रहती है या फिर वह आधे सिर के दर्द से परेशान रहते लेकिन ऐसी स्थिति में ऐसे रोगियों को अस्पताल में जाकर जांच अवश्य करवानी चाहिए क्योंकि यह छोटी बीमारी गंभीर कब बन जाए कुछ नहीं कहा जा सकता। डा. पुनीत सिंघल ने बताया कि आदेश के न्यूरो विभाग में अधरंग, लकवा, ब्रेन टयूमर व केंसर, नस का ब्लाक होना, दिमाग में खून का धक्का जमना, सिर की नस का फटना, दिमाग की चोट, दिमागी टीबी, यादशात में कमी, स्लिप डिस्क व मने की तकलीफ, रीढ़ की हड्डी की गांठ, रीढ़ की हड्डी का फोड़ा, रीढ़ की हड्डी में चोट, सियाटिका, रीढ़ की हड्डी की टीबी, कमर व पैरों का सुन आदि का बेहतरीन उपचार दिया जाता है। डा. पुनीत सिंघल ने कहा कि इस प्रदेश में मोहड़ी स्थित एक आदेश ऐसा अस्पताल है जहां एक ही छत के नीचे आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों के लिए भी विशेष टीमें काम कर रही हैं और समय-समय पर राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर की टीमों यहां पर पहुंचकर चिकित्सकों के साथ अपने अनुभव को सांझा करती हैं। उन्होंने कहा कि शाहाबाद के साथ-साथ अंबाला, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, करनाल, ईस्मालाबाद, पिहोवा, पंजाब व हिमाचल के रोगी भी इस अस्पताल में मिल रहे उपचार का लाभ ले रहे हैं।