अम्बाला, 11 जनवरी
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश का नाम सारे विश्व में चमकाने का काम किया है। पहले विदेशों में भारतीयों को हीन भावना से देखा जाता था लेकिन अब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जलवे से हर देश में हिन्दुस्तान को सम्मान की दृष्टि से देखा जाता है। मोदी जी ने हिन्दुस्तान की तकदीर बदल दी है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज वीरवार को गांव शाहपुर व शिवाला मंडी में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे और यह अभिव्यक्ति उन्होंने उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए कही। यहां पहुुंचने पर लोगों ने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री का फूल-मालाओं से भव्य अभिनंदन किया।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर उन्नति के पथ की ओर अग्रसर हो रहा है। विदेशों में भारतीयों का गौरव बढ़ा है। उन्होंने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जोबेडन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आटोग्राफ मांगना, आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यू आर द बॉस कहना तथा न्यू पपुआ गिनी देश के प्रधानमंत्री द्वारा नरेन्द्र मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन करना हमारे देश के लिए गर्व की बात है। एक राष्ट्र द्वारा दूसरे राष्ट्र का अभिनंदन करना बडे ही गर्व की बात है। यानि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जलवा पूरे विश्व में है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि इस भूमंडल पर तीन तरह के राष्ट्र हैं, जिनमें एक अविकसित राष्ट्र है, जिसमें किसी प्रकार का कोई काम नही हुआ है, दूसरा विकासशील देख जैसे हमारा भारत देश है, जो निरंतर विकास कर रहा है और तीसरा विकसित देश हैं, जिनमें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं, ऐसे 37 देश हैं। हमें उन 37 देशों की श्रेणी में शामिल होने के लिये संकल्प लेकर अपने राष्ट्र को भी विकसित राष्ट्र बनाना है। कोई भी कार्य लोगों के सहयोग के बिना पूरा नही होता, इसलिये हम सबको मिलकर अपने भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के सपने को साकार करना है। उन्होंने कहा कि जब देश अपने आजादी की 100वीं वर्षगांठ मनायेगा तो हम उस समय 37 विकसित राष्ट्रों की सूचि में शामिल होंगे। यानि हमारा देश 38वां विकसित राष्ट्र बनेगा।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि मोदी की गारंटी वाली गाडी के माध्यम से केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जो योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं, उन योजनाओं बारे यहां पर लोगों को जानकारी देकर उनका लाभ देने का काम किया जा रहा है। सारी सरकार यानि सारे विभाग आपके गांव में चलकर आए हैं। लोगों को अब सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने की जरूरत नही हैं, यहीं पर मौके पर ही लोगों को योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को उनका लाभ दिलवाने का काम किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हिन्दुस्तान की तकदीर बदल दी है क्योंकि वे गरीबों के दुख-दर्द एवं तकलीफो को समझते हैं। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत तथा आयुष्मान भारत योजना के तहत सम्बन्धित लाभार्थियों को 5 लाख रूपये तक का निशुल्क ईलाज भी उपलब्ध करवाने का काम किया जा रहा है। आज यहां पर स्टालों के अवलोकन के दौरान विभागों द्वारा जो कार्य किए जा रहे हैं उनकी उन्होंने सराहना की और कहा कि स्वास्थ्य विभाग के स्टाल के दौरान उन्होने आयुष्मान भारत योजना के तहत कितने लोगों केे कार्ड बने है तो सम्बन्धित ने बताया कि यहां पर 54 आयुष्मान कार्ड बनाए गये हैं । इसके साथ-साथ अन्य लाभार्थियों को भी योजनाअेां का लाभ दिलवाया जा रहा है।
उन्होने इस मौके पर यह भी कहा कि आपके आशीर्वाद से अम्बाला छावनी में निरंतर विकास कार्यों की ब्यार बह रही है। मेरे से पहले के सारा समय जोड़ लें और उस समय के विकास कार्यों का आंकलन कर लें तो उससे ज्यादा क्षमता में मैंने विकास कार्यों को करवाने का काम किया है। हमने हमेशा काम करने की राजनीति की है और आगे भी काम करने की राजनीति के मूल मंत्र के साथ कार्य करेंगे। विकास कार्यों के तहत अम्बाला-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग अम्बाला छावनी में 500 करोड रूपये की लागत से आजादी की पहली लड़ाई का शहीदी स्मारक, साईस म्यूजियम, लघु सचिवालय, आल वैदर स्वीमिंग पुल, जिम्नास्टिक हाल, कार पार्किंग, अनाज मंडी, नागरिक अस्पताल अम्बाला छावनी, अटल कैंसर केयर सैंटर, बैंक स्कवेयर कम शॉपिंग मॉल, सुभाष पार्क, होम्योपैथिक कॉलेज के साथ-साथ अनेको-अनगिनत विकास कार्य है जिनमें से अधिकतर पर कार्य किया जा चुका है और कुछ पर कार्य शेष बचे हैं। उन्होंने इस मौके पर यह भी कहा कि अम्बाला के चारों तरफ रिंग रोड़ बनाने का काम किया जा रहा है और यह रिंग रोड शाहपुर के नजदीक के निकलेगी जिससे इस गांव को काफी फायदा मिलेगा। उन्होने यह भी कहा कि अम्बाला में डोमैस्टिक एयरपोर्ट का भी शिलान्यास किया गया है और यह कार्य भी तेजीसे किया जा रहा है। मेहनत की है कि मेरा शहर भी तरक्कीशील शहरों की गिनती में हो, आज हरियाणा में यदि कहीं पर भी विकास की बात होती है तो अम्बाला छावनी का नाम लिया जाता है।
गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने इस मौके पर यह भी कहा कि हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भ्रष्टाचार पर लगाम कसने का काम किया है। नौकरियों के नाम पर जो पैसों की दुकान होती थी उस पर ताला लगाया है। आज योग्य उम्मीदवारों को उनकी योग्यता के अनुरूप पारदर्शी तरीके से नौकरी दी जा रही है। भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए पोर्टल बनाए गये हैं। इस मौके पर उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा जो प्रस्तुति दी गई उसकी सराहना की। इस दौरान उन्होंने स्कूली विद्यार्थियों द्वारा सार्इंस से सम्बन्धित जो प्रोजैक्ट तैयार किए गये थे उसकी भी भूरि-भूरि प्रशंसा की।
इससे पहले गांव के युवा नेता राजबीर ने मुख्य अतिथि अनिल विज का यहां पहुंचने पर गांववासियों की ओर से उनका धन्यवाद करते हुए यहां पर करोड़ों रूपये की लागत से किए गये विकास कार्यों के लिए उनका दिल की गहराईयों से उनका आभार प्रकट किया। युवा नेता ने बताया कि यहां पर गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज के कुशल मार्गदर्शन में 16 करोड रूपये की लागत से विकास कार्यों को करवाने का काम किया गया है। स्कूल के अपग्रेडेशन के लिए उन्होने गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज का आभार प्रकट किया।
बॉक्स:- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने गांव शिवाला मंडी में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सभी को हमारा संकल्प विकसित भारत की शपथ दिलवाते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश की सबसे बेहतरीन स्वास्थ्य सेवा आयुष्मान भारत योजना शुरू की है जिसके माध्यम से 5 लाख रूपये तक निशुल्क ईलाज सम्बन्धित परिवारों का किया जा रहा है। इसके साथ-साथ अनेकों योजनाओं का लाभ सम्बन्धित पात्रों को उपलब्ध करवाया जा रहा है।
इस मौके पर एसडीएम लक्षित सरीन, नगर निगम के संयुक्त आयुक्त पुनीत कुमार, ईओ जरनैल सिंह, सचिव राजेश कुमार, डीएसपी आशीष, मंडल प्रधान किरण पाल चौहान, मंडल प्रधान राजीव डिम्पल, बलविन्द्र सिंह शाहपुर, सुरजीत सिंह, राजबीर सिंह, रवि चौधरी, ललिता प्रसाद, दीपक ऑबरॉय, प्रिंसीपल उषा देवी, प्रमोद लक्की शिवाला मंडी, जंग बहादुर के साथ-साथ गांव के अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *