मात्र भारत वर्ष में ही नहीं वर्णन विदेशों में भी प्रभु यीशु के नाम का सुसमाचार का प्रचार कर प्रभु यीशु के नाम को महिमा देने वाले पंजाब की सबसे बड़ी मसीह मनिस्टरी रमन हंस मनिस्टरी के संस्थापक आपेस्टल रमन हंस गांव कालु माजरा में बने प्रभु यीशु मंदिर में प्रार्थना करने पहुंचे। उनके पहुंचने पर गांव कालु माजरा में स्थित चर्च के पास्टर श्री शमी, जिला पास्टर एसोसिएशन के प्रधान पास्टर जे.पी., साहा चर्च के प्रधान पास्टर राजबीर व ब्रदर मोहन, अपोस्टल रमन हंस भी उनके साथ पधारे। रमन हंस मनिस्टरी से जुड़े पास्टर युनुसं को मसीही योद्धा सम्मान का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। अपोस्टल रनम हंस द्वारा हरियाणा में बने पहले इस प्रेयर हाउस बारे यह भविष्यवाणी की गई कि भवन में  विश्वास के साथ आकर प्रार्थना करवाने वाले लोगों की प्रार्थनाओं को परमेश्वर अवश्य ही सुनेगा। उन्होंने बाइबल के अध्याय मे लिखी उस आयत को बोलते हुए बताया, जिसमें लिखा है कि ( विश्वास बिना परमेश्वर को प्रसन्न करना अनहोनी है क्यांकि उस पर विश्वास करने वालों को यह निश्चय होना चाहिए कि परमेश्वर अपने मांगने वालों को प्रतिफल अवश्य देता है।) रमन हंस मनिस्टरी की ओर से उन्होंने 21000 रूपये की धनराशि भी प्रभु यीशु मंदिर के अन्य निर्माण कार्य हेतु भेंट के रूप में दी। पास्टर शमी चर्च के विश्वासियों ने भी अपोस्टल रमन हंस जी को फूल मलाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। प्रभु यीशु मदिर की ट्रस्टी विद्यावती भी इस अवसर पर मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *